बुरहानपुर: खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव के समय निर्दलीय प्रत्याशी रहे और पेशे से वकील मनोज कुमार अग्रवाल ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि ज्ञानेश्वर पाटिल ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में सत्य छुपाकर झूठी जानकारी दी है.
चुनाव निरस्त करने की मांग
इस मामले में याचिकाकर्ता ने हाइकोर्ट में सभी दस्तावेज जमा किए हैं जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने हलफनामे में सत्य को छुपाकर गलत जानकारी दी है. इन्हीं तथ्यों के आधार पर याचिकाकर्ता ने कोर्ट से यह निवेदन किया गया है कि निर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का निर्वाचन निरस्त कर दोबारा चुनाव कराने के बजाए दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र पटेल को खंडवा संसदीय क्षेत्र का विजयी सांसद घोषित किया जाए.
ये भी पढ़ें: |