जबलपुर।जबलपुर संसदीय सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. भाजपा के आशीष दुबे ने करीब 5 लाख वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया. यहां से कांग्रेस के दिनेश यादव को हार का सामना करना पड़ा. जबलपुर में बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार बड़ी जीत दर्ज की है. आशीष दुबे की जीत के साथ ही कार्यकर्ताओं में भरी जोश को खुशी दिखाई दे रही है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घर के बाहर आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मना रहे हैं.
जबलपुर की जनता का भरोसा कायम रखूंगा
विजेता बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने कहा "जितनी बड़ी जीत व आशीर्वाद जबलपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे दिया है, इतना बड़ा भरोसा जनता ने बीजेपी पर किया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है, उस पर किया है. आज जो परिणाम निकलकर सामने आए हैं, ये उसी की जीत है. ये भारतीय जनता पार्टी के संगठन की जीत है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है. जबलपुर की जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया और उन्होंने जो भरोसा किया है पूरे जीवन उसे कायम रखते हुए विकास के लिए संकल्पित होकर काम करूंगा."
कांग्रेस के शासन में जबलपुर से अन्याय
आशीष दुबे ने कहा "जब जनता वोट करने जाती है कि तो वह सब देखती है. कांग्रेस के शासन में जबलपुर के साथ सिर्फ और सिर्फ अन्याय हुआ. विकास जैसी कोई बात नहीं थी. शहर अंधेरे में था. चिकित्सा की व्यवस्था नहीं थी. मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन जैसी ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, आप देखिए प्रदेश में विकास को गति मिली. यहां पर शिक्षा के अच्छी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गईं. किसान की चिंता की गई. नारी सम्मान की चिंता की गई. इंफ्रास्ट्रक्चर की चिंता गई की गई."