भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की पार्थ योजना के साथ युवा प्रेरक अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम में किया. इस दौरान उनके साथ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक कला से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर मुख्यमंत्री खुद भावुक हो गए और उन्होंने बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ सेल्फी ली.
'हमारी बेटी की आवाज लता मंगेशकर से कम नहीं'
सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि "पार्थ योजना के तहत युवाओं को पुलिस, आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें बच्चों को शारीरिक प्रशिक्षण से लेकर व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा. सरकार का मानना है कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को भविष्य में बेहतर मौके मिलेंगे."
सशक्त युवा,
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 8, 2025
सशक्त मध्यप्रदेश...
आज तात्या टोपे नगर स्टेडियम, भोपाल में आयोजित 'राज्य स्तरीय युवा महोत्सव' में सहभागिता की एवं प्रदेश के ऊर्जावान युवाओं के लिए " मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान" व "पार्थ" (police army recruitment training & hunar) योजना का शुभारंभ किया।
प्रदेश के… pic.twitter.com/owc6wC4tZt
कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि "बच्चों ने जो प्रस्तुतियां दी उसने मन मोह लिया. ये देवियां कभी रणचंडी बनकर आ रहीं, तो कभी दुर्गा बनके. कल्पनाशीलता इनकी इतनी बढ़िया है कि मैं सुन रहा और सोच रहा था कि प्रस्तुति देने वाली बच्चियों के होंठ तो हिल रहे हैं लेकिन गा कौन रहा है. हमारी इस बेटी की आवाज लता मंगेशकर से कम नहीं है."
'उठो,जागो और चलते रहो'
सीएम मोहन यादव ने कहा कि "इस कार्यक्रम को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये हमारे पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर महाराष्ट्र तक की धरती को गुंजायमान कर रहे हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जब अंग्रेजों से लड़ाई कर रहे थे, तब उनका ध्येय वाक्य था. उठो, जागो और तब तक चलते रहो, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो. यह एक अमृत वाक्य है, जो सबके जीवन में समान रुप से काम आता है. सीएम ने कहा कि जो 45 बच्चे पूरे मध्य प्रदेश से विभिन्न विधाओं में चुनकर आए हैं, वो 12 जनवरी को प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुतियां देंगे और उनसे संवाद करेंगे."
2047 तक सशक्त होगा युवा-सारंग
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि "हमारा विभाग साल 2047 के रोडमैप के अनुसार काम कर रहा है. तब देश आजादी के 100 साल पूरे होने की खुशी मनाएगा. हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक हम मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाएं. इसलिए बच्चों को आर्मी और पुलिस समेत अन्य प्रशिक्षण देने के लिए पार्थ योजना का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही जो युवा किसी क्षेत्र विशेष में नवाचार कर रहे हैं, वो अब दूसरे बच्चों को भी प्रोत्साहित कर सकें, इसके लिए युवा प्रेरक अभियान की शुरुआत की गई है."
प्रदेश के 45 छात्र-छात्राएं पीएम से करेंगे संवाद
बता दें कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग योजना के तहत देशभर में निंबध, भाषण, कविता और लोक नृत्य समेत 7 विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सबसे अधिक मध्य प्रदेश के 1.79 लाख बच्चे शामिल हुए थे. अब इसमें से 45 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए किया गया है. अब ये बच्चे नई दिल्ली के भरत मंडपम में 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में बच्चे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे.
पीएम से पूछेंगे, उनकी एनर्जी का राज
जबलपुर से आए पुरुषार्थ वाजपेई ने बताया कि "उनका चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए हुआ है. अब वो प्रधानमंत्री के सामने भरत मंडपम में प्रदर्शन करेंगे. जब पुरुषार्थ से पूछा गया कि आप वहां जाकर पीएम से क्या संवाद करेंगे, तो उन्होंने बताया कि हम पीएम मोदी को देखते हैं, कि वो इतना काम करते हैं. फिर उनमें एनर्जी का लेवल कम नहीं होता. ऐसे में हम उनसे पूछेंगे कि प्रधानमंत्री की एनर्जी का राज क्या है."
- मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए 'जन्नत का पिटारा', 12 जनवरी से शुरू होगा 'युवा शक्ति मिशन'
- सिंहस्थ 2028 के लिए मोहन यादव ला रहे नया मॉडल, हाईटेक होगा आस्था और भक्ति का समागम
सीएम को सुनाया भजन, साथ में ली सेल्फी
सीएम डॉ मोहन यादव कार्यक्रम के अंत में बच्चों के साथ फोटो खिंचाने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच पहुंचकर सेल्फी ली. ग्वालियर से आई पलक विश्वकर्मा के साथ भी फोटो खिंचवाई. इस अवसर पर पलक ने भजन सुनाया. सीएम ने बच्ची की जमकर तारीफ की. पलक ने कहा कि सीएम सर ने लता मंगेशकर जैसी बड़ी शख्सियत से मेरी तुलना की है. इससे मैं काफी प्रोत्साहित हूं.