उज्जैन।प्रदेश कांग्रेस की तेजतर्रार नेत्री नूरी खान ने इस्तीफे देने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. नूरी खान ने कहा "वह 25 सालों से कांग्रेस के लिए मेहनत करती आई हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें कई जिम्मेदारियां अभी तक दी हैं. लेकिन वह अब व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रही हैं. उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वह धार्मिक यात्रा (हज 2024) पर जाएंगी. इसके अलावा स्वास्थ्य के साथ ही कुछ विशेष कारणों से मैं किसी भी महत्वपूर्व ज़िम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाऊंगी. साधारण सदस्य के रूप मैं सदैव पार्टी की विचारधारा से जुड़ी रहूंगी."
अपने इस्तीफे में क्या लिखा नूरी खान ने
नूरी खान ने इस्तीफे में लिखा है "अध्यक्ष महोदय मैं पिछले 25 सालो से पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर निष्ठा के साथ अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हूं. हाल ही में कुछ दिन पूर्व मेरी मेजर सर्जरी हुई है. इसके बाद भी विषम परिस्थितियों में चुनाव के मद्देनज़र नीमच के प्रभारी के रूप में मैंने अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया है. लेकिन वर्तमान में मैं किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी उठाने में ख़ुद को असहज महसूस कर रही हूं. साथ ही हज यत्रा पर भी जाना है. इसलिए मैं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का नीमच प्रभारी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष (प्रभारी मालवा निमाड़ जोन ) और समस्त पदों से अपना त्याग पत्र भेज रही हूं."
ALSO READ: |