भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लेकर स्वीकार किया कि इस योजना की वजह से सरकार पर भार बढ़ रहा है. लेकिन उन्होने स्पष्ट किया कि योजना सुचारू रुप से चलती रहे इसके लिए हम आय के साधन बढ़ा रहे हैं. डॉ. मोहन यादव ने कहा "मध्य प्रदेश में सब कह रहे थे कि ये लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी. लेकिन योजना सुचारू रूप से चल रही है और आगे भी चलती रहे इसके लिए हम आय के साधन बढ़ा रहे हैं. ताकि लाड़ली बहनों के खाते में जाने वाली राशि में रुकावट ना आए."
सीएम ने बताया क्यों बंद नहीं हो गई लाड़ली बहना
बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर सीएम मोहन यादव ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा. इसमें उन्होंने लाड़ली बहना योजना को खास तौर पर रेखांकित किया और कहा "मध्य प्रदेश में सब कह रहे थे कि लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी, इसका लोड पड़ेगा. लोड बढ़ रहा है. हम आय के साधन भी बढ़ा रहे हैं."
- लाड़ली बहना योजना की 19वीं किश्त कब आएगी? मोहन यादव ने तारीख बदली, 2025 में क्या होगा?
- लाड़ली बहना के बाद गर्भवती महिलाओं को 100 रु रोज देगी मोहन सरकार, शुरू हो रही नई योजना
लाड़ली बहना योजना के लिए बजट कैसे आएगा इस बारे में बताते हुए मोहन यादव ने कहा "जब आय बढ़ती है तो बाकी योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए भी बंदोबस्त हो जाता है. हम निरंतर इस दिशा में काम कर रहे हैं."