Sagar Vande Metro Train:मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर में खुले मंच से सागर को एयर टैक्सी सेवा में शामिल किए जाने का ऐलान किया था. सागर विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है "इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और उनकी घोषणा के बारे में याद दिलाएंगे. सागर को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में शामिल किया गया है. इस सिलसिले में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हुई थी. सागर से नागपुर के लिए एक ट्रेन की मांग की है. उन्होने जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है."
एयर टैक्सी की घोषणा सागर में खुद सीएम ने की थी
दरअसल, 13 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव स्टेट यूनिवर्सटी की डिजिटल लांचिग के लिए सागर पहुंचे थे. जहां उन्होने मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय हवाई सुविधा शुरू करने की बात कही थी. इसमें सागर को शामिल किए जाने का ऐलान किया था, लेकिन एयर टैक्सी सुविधा में सागर शहर को शामिल नहीं किया गया. प्रदेश के 8 शहरों को इसमें शामिल किया गया है. एयर टैक्सी सुविधा नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में निराशा है.
सीएम से मिलकर घोषणा याद दिलाएंगे विधायक
विधायक शैलेन्द्र जैन का कहना है "निराश होने की जरूरत नहीं है. सागर में हवाई यातायात को लेकर मैने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था और सार्वजनिक रूप से उन्होंने घोषणा की थी. हम भोपाल में जब उनसे मुलाकात करेंगे, उसमें सुधार कराएंगे. दूसरा विषय एयर एबुंलेंस का है तो इसमें कोई कठिनाई नहीं है. क्योंकि एयर एबुंलेंस हर जगह उपबल्ध होगी." विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के तीन रूट तय किए गए हैं. जिसमें सागर को शामिल किया गया है. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सागर में यात्रियों को उपलब्ध होगी.
ALSO READ: |