मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर को मिलेगी एमपी की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन! वादा निभाना है, एयर टैक्सी नहीं ट्रेन चलाना है - Sagar Vande Metro Train - SAGAR VANDE METRO TRAIN

Madhya Pradesh Air Taxi Service: मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की घोषणा के बावजूद एयर टैक्सी सुविधा नहीं मिली. इससे सागर विधायक शैलेंद्र जैन नाखुश हैं. अब जैन का कहना है कि सागर को वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे.

Sagar Vande Metro Train
घोषणा के बाद भी नहीं मिली सागर को एयर टैक्सी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 6:04 PM IST

Sagar Vande Metro Train:मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर में खुले मंच से सागर को एयर टैक्सी सेवा में शामिल किए जाने का ऐलान किया था. सागर विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है "इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और उनकी घोषणा के बारे में याद दिलाएंगे. सागर को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में शामिल किया गया है. इस सिलसिले में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हुई थी. सागर से नागपुर के लिए एक ट्रेन की मांग की है. उन्होने जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है."

सीएम से मिलकर घोषणा याद दिलाएंगे विधायक शैलेन्द्र जैन (ETV BHARAT)

एयर टैक्सी की घोषणा सागर में खुद सीएम ने की थी

दरअसल, 13 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव स्टेट यूनिवर्सटी की डिजिटल लांचिग के लिए सागर पहुंचे थे. जहां उन्होने मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय हवाई सुविधा शुरू करने की बात कही थी. इसमें सागर को शामिल किए जाने का ऐलान किया था, लेकिन एयर टैक्सी सुविधा में सागर शहर को शामिल नहीं किया गया. प्रदेश के 8 शहरों को इसमें शामिल किया गया है. एयर टैक्सी सुविधा नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में निराशा है.

सीएम से मिलकर घोषणा याद दिलाएंगे विधायक

विधायक शैलेन्द्र जैन का कहना है "निराश होने की जरूरत नहीं है. सागर में हवाई यातायात को लेकर मैने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था और सार्वजनिक रूप से उन्होंने घोषणा की थी. हम भोपाल में जब उनसे मुलाकात करेंगे, उसमें सुधार कराएंगे. दूसरा विषय एयर एबुंलेंस का है तो इसमें कोई कठिनाई नहीं है. क्योंकि एयर एबुंलेंस हर जगह उपबल्ध होगी." विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के तीन रूट तय किए गए हैं. जिसमें सागर को शामिल किया गया है. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सागर में यात्रियों को उपलब्ध होगी.

ALSO READ:

पटरियों पर धड़धड़ाते निकलेगी 3 सैफ्रन वंदे मेट्रो, मध्यप्रदेश के इन 9 शहरों में 3 रूट्स पर जुलाई से सर्विस

मध्यप्रदेश के 8 शहरों में शुरू हुई एयर टैक्सी सर्विस, बेहद कम किराए में करें प्राइवेट जेट जैसा सफर

मध्यप्रदेश की यूनिवर्सिटीज में मिलेगी पायलट ट्रेनिंग की डिग्री-डिप्लोमा, इस मामले में नंबर वन बनेगा एमपी

सागर से नागपुर के लिए ट्रेन जरूरी

विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है "इसके अलावा रेल मत्री से मैंने सागर के लिए एक ट्रेन नागपुर के लिए मांगी है. भले वह जबलपुर या दमोह होकर आए. नागपुर हमारे यहां के लोगों को एक मेडिकल डेस्टिनेशन है और लोग अपने इलाज के लिए बडी संख्या में वहां जाते हैं. ऐसे लोगों को आने जाने में सुविधा हो, इसलिए नागपुर ट्रेन की मांग की है. भले वह नागपुर के आगे दक्षिण के दूसरे राज्यों और शहरों तक जाए. हम चाहते हैं कि नागपुर तक हमारे लिए एक ट्रेन की उपलब्धता हो जाए."

Last Updated : Jun 17, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details