जीपीएम: ऑनलाइन सट्टेबाजी का गिरोह चलाने के आरोपी मधुर जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक राजा रानी एप के जरिए मधुर जैन सट्टे का संचालन किया करता था. पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद मधुर जैन फरार था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मधुर जैन पेंड्रा के जैन मोहल्ला इलाके का रहने वाला है. अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आरोपी ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए सट्टेबाजी का खेल खिलाता था.
सट्टेबाजा मधुर जैन गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने साथियों प्रकाश केवट, हर्ष जायसवाल, रितेश सुल्तानिया, योगेश देवांगन, विनायक ताम्रकार, अजय यादव, जितेंद्र सोनवानी, राजकुमार कश्यप, राहुल कोरी,और अनुराग सोनी के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाता था. सट्टेबाजी के लिए आरोपी मधुर जैन ने फर्जी वेबसाइट राजा रानी बुक तैयार की थी. एप के जरिए आरोपी पूरे सट्टेबाजी के खेल को ऑपरेट किया करता था. गिरोह के लोगों पैसे को इधर से उधर करने के लिए फर्जी बैंक खाते और भी खुलवा रखे थे.