छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजा रानी का खिलाड़ी मधुर जैन गिरफ्तार, लंबे वक्त से पुलिस को छका रहा था आरोपी - MADHUR JAIN ARRESTED

ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्रिकेट पर सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता था.

Madhur Jain arrested from GPM
पुलिस को छका रहा था आरोपी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2024, 5:32 PM IST

जीपीएम: ऑनलाइन सट्टेबाजी का गिरोह चलाने के आरोपी मधुर जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक राजा रानी एप के जरिए मधुर जैन सट्टे का संचालन किया करता था. पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद मधुर जैन फरार था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मधुर जैन पेंड्रा के जैन मोहल्ला इलाके का रहने वाला है. अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आरोपी ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए सट्टेबाजी का खेल खिलाता था.

सट्टेबाजा मधुर जैन गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने साथियों प्रकाश केवट, हर्ष जायसवाल, रितेश सुल्तानिया, योगेश देवांगन, विनायक ताम्रकार, अजय यादव, जितेंद्र सोनवानी, राजकुमार कश्यप, राहुल कोरी,और अनुराग सोनी के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाता था. सट्टेबाजी के लिए आरोपी मधुर जैन ने फर्जी वेबसाइट राजा रानी बुक तैयार की थी. एप के जरिए आरोपी पूरे सट्टेबाजी के खेल को ऑपरेट किया करता था. गिरोह के लोगों पैसे को इधर से उधर करने के लिए फर्जी बैंक खाते और भी खुलवा रखे थे.

पुलिस को छका रहा था आरोपी (ETV Bharat)

आरोपी मधुर जैन राजा रानी एप के जरिए सट्टेबाजी का काम करता था. आरोपी काफी वक्त से फरार चल रहा था. हमने उसे आज गिरफ्तार किया है. पूछताछ जारी है. - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम

आरोपी ने कबूला गुनाह:पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने साथियों की मदद से फर्जी दस्तावेजों और सिम कार्ड के इस्तेमाल से सट्टे का संचालन किया करता था. एडिशनल एसपी ओम चंदेल के मुताबिक आरोपी स्काईएक्सचेंज डॉट कॉम जैसी बेटिंग साइट पर मास्टर आईडी बनाकर गिरोह का संचालन किया करता था. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

भिलाई में सट्टा पर कार्रवाई, वैशाली नगर पुलिस की संलिप्तता का आरोप
दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked
पेंड्रा में ऑनलाइन सट्टा ऑपरेटर गिरफ्तार, दोस्त के साथ एप बनाकर चला रहे थे सट्टा - Online betting App

ABOUT THE AUTHOR

...view details