मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार और 25 हजार के इनामी अपराधी सहित पांच को गिरफ्तार किया है. दोनों इनामी अपराधी पर कई थानों में मामला दर्ज था.
गंगदृवार गांव में की छापेमारी: इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि झंझारपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अंधराठाढ़ी थाना के गंगदृवार गांव में छापेमारी की गई थी. जहां से 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी ओम प्रकाश यादव और पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराध कर्मियों की विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक टाइगर चाकू और एक मोबाइल बरामद किया गया.
पप्पू यादव पर 8 मामले दर्ज:बता दें कि 25 हजार के इनामी अपराधी पप्पू कुमार पर लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत 8 मामले दर्ज है. वह लदनियां थाना में भी 2 कांडों में फरार चल रहा था. पुलिस छापेमारी से बचते हुए वह बार-बार नेपाल लौकहा बॉर्डर पर छिप जाता था. वहीं, जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर लौकहा बॉर्डर पर छापेमारी कर अपराधकर्मी राजकुमार मंडल को घेराबंदी कर दबोच लिया गया.