मधुबनीःबिहार पुलिस के कारनामे आए दिन चर्चा का विषय बनते हैं. इस बार तो ये चर्चा बिहार की सीमाओं को पार कर नेपाल तक पहुंच गई. दरअसल नेपाल पुलिस ने खुलेआम रिवॉल्वर लहराने के आरोप में मधबुनी जिले के अररिया संग्राम थाने में पदस्थापित एसआई को हिरासत में ले लिया और इसकी खबर मधुबनी एसपी को दी. कड़ी मशक्कत के बाद एसआई को नेपाली पुलिस की हिरासत से छुड़ाया गया. इसके बाद एसपी ने आरोपी एसआई अमन सिंह को सस्पेंड कर दिया है.
गर्लफ्रेंड के साथ नेपाल घूमने गया था दारोगाःबताया जाता है कि अररिया संग्राम थाना में पदस्थापित एसआई अमन सिंह पर आरोप है कि किसी लड़की को स्कूटी पर बैठाकर सिविल ड्रेस में सर्विस रिवाल्वर के साथ नेपाल घूमने गया था. जहां नेपाल पुलिस ने खुलेआम हथियार लहराने के आरोप में अमन सिंह के साथ-साथ लड़की को भी हिरासत में ले लिया.
कड़ी मशक्कत के बाद छुड़ाया गयाःनेपाल पुलिस ने पूछताछ की तो अमन सिंह ने बताया कि वो अररिया संग्राम थाने का एसआई है. जिसके बाद नेपाल पुलिस ने मधुबनी पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद मधुबनी पुलिस नेपाल पहुंची. मधुबनी पुलिस ने नेपाल पुलिस से मिलकर बात की और फिर कड़ी मशक्कत के बाद अमन सिंह और लड़की को हिरासत से छुड़ाकर लाया गया.
एसपी ने आरोपी एसआई को किया सस्पेंडःघटना की सूचना मिलते ही मधुबनी एसपी सुशील कुमार खुद अररिया संग्राम थाना पहुंचे. एसपी ने बताया कि "झंझारपुर एसडी पीओ और थानाध्यक्ष की जांच में एसआई को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. जिसके बाद अमन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और उससे पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.साथ ही झंझारपर डीएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं."