मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज में 10वीं और 12वीं के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने स्टेट हाईवे 58 को जाम कर दिया. वे विद्यालय के प्रधान शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस वजह से आम राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर पुरैनी पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों को समझाने का प्रयास किया, किंतु वो नहीं माने. करीब 7 घण्टे के बाद जाम समाप्त हुआ.
कैसे समाप्त हुआ जामः छात्रों के हंगामे की सूचना शिक्षा विभाग को भी मिली. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, अंकिता दास मौके पर पहुंची. उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित छात्र उनकी बात नहीं मान रहे थे. उनके खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे. बाद में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एचएम पर एफआईआर दर्ज कराने एवं बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाने के आश्वासन पर छात्रों का शांत कराया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.