मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अस्थियां उज्जैन की शिप्रा में होंगी विसर्जित - Madhavi Raje Scindia asthi kalash - MADHAVI RAJE SCINDIA ASTHI KALASH

ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अस्थियां उज्जैन की शिप्रा नदी में विसर्जित होंगी. 24 मई को अस्थि कलश उज्जैन पहुंचेगा. इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने मीटिंग की.

MADHAVI RAJE SCINDIA ASTHI KALASH
धवी राजे सिंधिया की अस्थियां उज्जैन की शिप्रा में होंगी विसर्जित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 6:30 PM IST

Updated : May 22, 2024, 7:16 PM IST

उज्जैन।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अस्थि कलश 24 मई शुक्रवार को उज्जैन के रामघाट पर मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी में विसर्जन के लिए आएगा. सिंधिया परिवार का उज्जैन से बहुत पुराना नाता है. उज्जैन में राजमाता सिंधिया का अस्थि कलश दर्शन यात्रा प्रातः 9 बजे देवास गेट संख्या राजे धर्मशाला से प्रारंभ होकर मालीपूरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसड़क, कंठाल, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, शगुन गार्डन होते हुए रामघाट पर सम्पन्न होकर शिप्रा में अस्थियां विसर्जित की जाएंगी.

बीजेपी ने तैयारी के लिए की बैठक

इसको लेकर उज्जैन में भाजपा ने लोकशक्ति कार्यालय पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की. बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, महामंत्री संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, उमेश सेंगर, संजय ठाकूर, अनिल शिंदे, मोहन जायसवाल आदि उपस्थित थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी. उन्होंने बताया कि अस्थिकलश 24 मई को उज्जैन पहुंचेगा. इसकी तैयारी के लिए बैठक की गई.

ALSO READ:

ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन करने उमड़े लोग

सास-ननद का सियासत में चला सिक्का, फिर माधवी राजे सिंधिया को क्यों रास नहीं आई राजनीति

16 मई को ग्वालियर में हुआ था अंतिम संस्कार

बता दें कि 16 मई को सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवी राजे का अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया गया था. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मां को मुखाग्नि दी. ग्वालियर आने के बाद राजमाता की पार्थिव देह पहले रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी. इसके बाद सिंधिया रियासत के थीम रोड स्थित छतरी मैदान में पूरे राजसी परंपरा के साथ पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को अंतिम विदाई दी. इस दौरान सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहे थे.

Last Updated : May 22, 2024, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details