भीलवाड़ा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि "हमारे विद्यालय में अध्यापक बहुत अच्छे हैं, सम्मानीय और वंदनीय हैं. गुरूजन होने के नाते मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं,". उन्होंने कहा कि "पिछले वर्षों में जिन-जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, उनके पोस्टर गांव-गांव में लगवाऊंगा और लिखूंगा कि यह बलात्कारी हैं और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा, क्योंकि हम माताओं और बहनों के सम्मान से समझौता नहीं कर सकते."
स्वच्छता के क्षेत्र में काम करना होगा : मंत्री मदन दिलावर जहाजपुर कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में टीबी की जांच मशीन का लोकार्पण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि पहले टीबी की जांच के लिए लोगों को कहीं ओर जाना पड़ता था. अब यहां हर मरीज को सुविधा मिलेगी. दिलावर ने कहा कि "मैंने हाल ही में स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान मैंने गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रिंसिपल ने मुझे कहा कि आप स्कूल में सफाई के लिए चपरासी नहीं देते, लेकिन मैं सभी से आह्वान कहता हूं, कि मैं तर्क नहीं सुनना चाहता. सभी को अपनी जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में काम करना होगा."