राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले-प्रैक्टिकल परीक्षा के परीक्षकों की होती है आवभगत, होटलों में इंतजाम, बंद हो ये परंपरा - MADAN DILAWAR ON PRACTICAL EXAMS

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों के प्रैक्टिकल में परीक्षकों की आवभगत की परंपरा पर सवाल उठाया है. उन्होंने इस बंद करने की अपील की.

Education Minister Madan Dilawar
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

अजमेर: शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा परिक्षकों की आवभगत की परंपरा बन गई है. अधिकारियों को कहा गया है कि यह परंपरा बंद होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रायोगिक परीक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी का सही मायने में मूल्यांकन हो. दिलावर ने गुरुवार को अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में समीक्षा बैठक में बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए.

मदन दिलावर ने प्रैक्टिकल के परीक्षकों पर दिया बड़ा बयान (ETV Bharat Ajmer)

दिलावर ने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा जिनको प्रैक्टिकल परीक्षा भी कहते हैं, इनमें पता नहीं कब से परीक्षक की आवभगत की परंपरा बन गई है. यह सरकार के आदेश तो नहीं है. प्राइवेट परीक्षकों की आवभगत होती है. बैंड बाजो के साथ परीक्षक का स्वागत होता है. उसे अच्छे होटलों में ठहराया जाता है. ताकि स्कूल के बच्चों को प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे अंक परीक्षक देकर जाएं. जब मैं पढ़ता था, मैं भी उस दौर से गुजरा हुं. मुझे उस वक्त भी अच्छा नहीं लगता था, आज भी नहीं लगता. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इससे बचें. साथ ही प्रायोगिक परीक्षा में विद्यार्थियों का सही मूल्यांकन करें.

पढ़ें:'40 रुपए का तो आधे दिन में लोग गुटखा खा जाते हैं, PM-CM के पास पैसों का पेड़ नहीं' : मदन दिलावर - शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

उन्होंने कहा कि अभी तक जितनी भी रीट परीक्षाएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की गई हैं, उनमें अभी तक किसी भी तरह की समस्या बोर्ड के अधिकारियों को नहीं आई है. पहली बार राजस्थान में रीट परीक्षा में बीएसटीसी और B.Ed कर रहे विद्यार्थियों को भी पात्र माना है. फिर चाहे विद्यार्थी को बीएसटीसी और B.Ed में दाखिला लिए हुए एक माह भी क्यों ना हुआ हो. इससे विद्यार्थी के साल बचेंगे.

पढ़ें:शिक्षा मंत्री के बयान के विरोध में सर्किट हाउस के बाहर चूड़ियां उछालने वाली शिक्षिका निलंबित - TEACHER SUSPENDED IN JODHPUR

एक सवाल के जवाब में दिलावर ने कहा कि रीट की परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में प्रस्तावित है. ऐसे में स्वाभाविक है कि बोर्ड की परीक्षा आगे खिसकेगी. वहीं रीट परीक्षा की तिथि को लेकर उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्र के निर्धारण में लगने वाले समय पर निर्भर है कि परीक्षा 27 फरवरी को होगी या इसको आगे बढ़ाया जाएगा. 6 मार्च 2025 के करीब बोर्ड की परीक्षा आरम्भ होंगी. बोर्ड में 30 वर्षों से रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश 4 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की है, तो इसमें बोर्ड में रिक्त पद भी भरे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details