राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उर्जा मंत्री बोले अब प्रदेश में कोयले की कोई कमी नहीं, वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर दिलावर ने कही ये बात - मदन दिलावर का दावा

शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को बारां के दौरे पर रहे. मदन दिलावर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार भी भाजपा राजस्थान में 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी.

Madan Dilawar claim
Madan Dilawar claim

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 7:35 PM IST

बीजेपी फिर जीतेगी 25 सीट-मदन दिलावर

बारां. शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को बारां दौरे रहे. मदन दिलावर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार भी भाजपा राजस्थान में 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी. वहीं, शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के बाद ही शिक्षा विभाग में तबादले होंगे.

दोनों मंत्रियों का स्वागत :मंत्री बनने के बाद शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को बारां के दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की और से दोनों मंत्रियों का स्वागत किया गया. बता दें कि दोनों मंत्रियों का गृह जिला बारां है और दोनों ही मंत्री अटरू तहसील क्षेत्र के निवासी हैं. इसलिए मंत्री बनने के बाद बारां में आगमन पर शहर में रोड शो निकाला गया. मंत्रियों के स्वागत में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए. आम जनता ने भी दोनों मंत्रियों का भव्य स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें-नवाचारों और नई तकनीकों से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्र प्राथमिकता पर हों लाभान्वित- शिक्षा मंत्री

विद्यालय का औचक निरीक्षण : इस दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा, भाजपा नेता आनन्द गर्ग, संजीव भारद्वाज, समेत भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने निजी रिसॉर्ट में दोनों का स्वागत किया. मदन दिलावर ने कहा कि "बारां मेरी जन्म स्थली है और आज मंत्री के रुप में यहां आकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है." इससे पहले मदन दिलावर ने बटावदा उच्च माध्यामिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और शौचालय को लेकर प्रिंसिपल को फटकार लगाई.

अब हमें भरपूर कोयला मिल रहा है- हीरालाल

अब हमें भरपूर कोयला मिल रहा है :वहीं, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान में जब हमारी सरकार बनी थी तो कोयले की काफी कमी थी. हमारे थर्मल प्लांट लगभग बंद होने के कगार पर थे. जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है, तब से हम कोयला आपूर्ती के प्रयास कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की सरकार से भी आग्रह किया है. छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने माइंस हेंडओवर में जो रोक लगाई गई थी, वो हट गई है. अब हमें भरपूर कोयला मिल रहा है. आने वाले गर्मी के सीजन में भी हम आमजन एवं किसानों को भरपूर बिजली देंगे.

Last Updated : Feb 22, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details