नई दिल्ली/गाजियाबाद:सनातन धर्म में गंगा सप्तमी का विशेष महत्व बताया गया है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार गंगा सप्तमी का पर्व मंगलवार 14 में 2024 को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां गंगा की पूजा अर्चना करने से पाप नष्ट होते हैं.
आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि ऐसा पौराणिक आख्यान है कि इक्ष्वाकु वंश के महाराज सागर के पौत्र महाराज भगीरथ अपने 60 हजार पूर्वजों की मुक्ति के लिए स्वर्ग लोक से गंगा जी को पृथ्वी पर लाए थे. क्योंकि उनके 60 हजार पूर्वज महर्षि कपिल के शाप से भस्म हो गए थे. उनकी आत्मा शांति के लिए यह आवश्यक कार्य था.
ये भी पढ़ें: इस समय करें भगवान श्रीराम की पूजा और भोग-प्रसाद में जरूर अर्पित करें ये चीज
उन्होंने कई हजार वर्षों तक ब्रह्मा जी की तपस्या की. ब्रह्मा जी प्रसन्न हुए और वरदान दे दिया कि गंगा जी को तो स्वर्ग से छोड़ देंगे लेकिन सीधी गंगा जी पृथ्वी पर जाएंगी तो पाताल में समा जाएंगी. इसके लिए भगवान शिव की तपस्या करो. उसके पश्चात महाराज भगीरथ ने शिव की वर्षों तक तपस्या की.