गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर M3M Builder की दादागिरी की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि बिल्डर ने रातों-रात उल्लावास गांव के श्मशान घाट के रेवेन्यू रास्ते पर फ्लाईओवर बना दिया. इसके बाद ग्रामीणों का भी गुस्सा फूट पड़ा और हाइड्रा मशीन के जरिए फ्लाईओवर को ग्रामीणों ने जमीदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि ये पूरा प्रोजेक्टर m3m स्मार्ट वर्ल्ड ऑर्चर्ड सेक्टर 61 का है.
गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! Smart World project को नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था. इस प्रोजेक्ट में करीब 800 यूनिट हैं. ये पूरा प्रोजेक्ट 2024 दिसंबर में तैयार होना था. इसी प्रोजेक्ट के एक फेस से दूसरे फेस को कनेक्ट करने के लिए बिल्डर ने उल्लावास गांव के श्मशान घाट के रास्ते को कनेक्ट करने के लिए ये फ्लाईओवर नुमा ब्रिज बनाया था. जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वो बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे.
अवैध फ्लाइओवर बनाने का आरोप: ग्रामीणों ने हाइड्रा मशीन से इस ब्रिज को गिरा दिया, उनके मुताबिक ये ब्रिज बिना परमिशन के बनाया जा रहा था. इससे पहले भी बिल्डर की तरफ से प्रोजेक्ट के दोनों फेस को कनेक्ट करने के लिए इस तरह का ब्रिज पहले भी बनाया गया था. उस वक्त नगर निगम से बिल्डर की तरफ से परमिशन ली गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने उस वक्त निगम कमिश्नर को अपनी समस्या और मज़बूरी से अवगत कराते हुए परमिशन को रद्द करवा दिया था.