उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में सिरफिरे ने मां सहित तीन लोगों पर चाकू से किया हमला, खुद को किया लहूलुहान - knife attack in champawat

knife attack in champawat, चंपावत में एक सिरफिरे युवक में अपनी मां तीन लोगों पर चाकू से हमला किया. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल गये. इसके बाद युवक ने खुद को भी चाकू से लहूलुहान कर दिया.

Etv Bharat
सिरफिरे ने मां सहित तीन लोगों पर चाकू से किया हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 16, 2024, 7:49 PM IST

चम्पावत: सिरफिरे युवक ने अपनी मां सहित तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. यही नहीं युवक ने खुद भी चाकू से लहूलुहान कर लिया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पहले चंपावत में उपचार दिया गया. इसके बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया. जहां हमला करने वाले सिरफिरे युवक की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि जनपद के पाटी ब्लॉक के रमक गांव में 15 जून शनिवार की रात करीब 10 बजे रमक निवासी दयानंद जोशी (37) अपने घर से चाकू लेकर गांव के दो युवकों जीवन (24) और खिलानंद (34) को मारने के नियत से लिए निकला. बताया जा रहा है कि दयानंद की मां ने उसके हाथ में चाकू देखा. उसने उससे चाकू छिनने की कोशिश की. जिसके बाद दयानंद ने अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया. इसी दौरान मां पार्वती देवी के पेट में चाकू लग गया. वह बुरी तरह से घायल हो गई. दयानंद ने दोनों युवकों पर भी चाकू से हमला बोल दिया. जिससे युवक जख्मी हो गए .इसके बाद खुद आरोपी दयानंद ने अपने ऊपर भी चाकू से हमला किया. जिससे वह लहू लुहान हो गया.

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद चारों भाईयों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पहले चंपावत अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया. जहां हमला करने वाला आरोपी दयानंद की मौत हो गई. फिलहाल हमले का कारणों का पता नहीं चल सका है. हल्द्वानी मेडिकल चौकी पुलिस दयानंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. घायलों में दो लोग लोगों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग सड़क हादसे का हाल ए बयां, कांपते होठों से यूपी की महिमा ने सुनाई आपबीती - rudraprayag road accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details