उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा- डीए का बकाया न देकर कर्मचारियों पर दोहरी मार कर रही सरकार - SP President Akhilesh Yadav - SP PRESIDENT AKHILESH YADAV

केंद्रीय कर्मचारियों को डीए का एरियर न देने के मामले सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों को बकाया न देकर दोहरी मार कर रही है. अखिलेश ने जीएसटी कलेक्शन और कई ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामी पर सवाल उठाए हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 7:08 PM IST

लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में सरकार के वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने के दावे को लेकर बड़ा हमला बोला है. सपा मुखिया का कहना है कि कर्मचारियों को उनके अधिकार का पैसा न देने वाली सरकार सिर्फ हवाई और झूठे दावे कर रही है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के डीए का एरियर देने से मना कर दिया है. ऐसे में सरकार बताए कि जीएसटी कलेक्शन और कई ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामी का पैसा कहां जा रहा है.

अखिलेश ने कहा कि अरबों के जहाज और टपकते भवनों के लिए तो पैसा है, लेकिन सही मायने में सरकार चलाने वाले कर्मचारियों के लिए नहीं. एक तरफ महंगाई का बढ़ना, दूसरी तरफ महंगाई भत्ता न मिलना, सीमित आय वाले कर्मचारियों पर दोहरी मार है. घर की चिंता जब सिर पर हावी होगी तो कार्य-क्षमता पर भी असर होगा. जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. भाजपा की सरकारें वैसे भी चुनाव लड़ती हैं, काम तो करती नहीं हैं और जो काम करते हैं उनको उचित वेतन नहीं देतीं.


सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार बुजुर्गों की भी सगी नहीं है. जिनके दवा-देखभाल के खर्चे तो बढ़ रहे हैं, लेकिन पेंशन नहीं. अब क्या सरकार ये चाहती है कि वरिष्ठ नागरिक पेंशन के लिए अनशन करें. रेलवे की छूट बंद करके वैसे भी भाजपा ने वरिष्ठ नागरिकों का अपमान ही किया है.


सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार को असमानता फैलाने और आर्थिक शोषण को बढ़ावा देने में महारत हासिल है. उसकी आर्थिक नीतियों से अमीरों का पोषण और खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों के शोषण का रास्ता खुलता है. भाजपा सरकार की कुनीतियों के चलते ही देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और उद्योगधंधे बंद होते जा रहे हैं. नौकरियों में छंटनी हो रही है. सरकारी विभागों में भर्ती बंद हैं. रेलवे जैसे बड़े प्रतिष्ठान में रिक्तियां बढ़ती जा रही हैं. भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों को परेशान करके रखा है. महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता भाजपा सरकार से जल्द से जल्द निजात पाना चाहती है. भाजपा सरकार की नीतियां किसान, नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी विरोधी है. इस सरकार ने 10 साल के शासन काल में सबको ठगने का काम किया है.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपचुनाव : नए चेहरों पर दांव लगाएगी सपा, प्रत्याशियों के चयन के लिए स्थानीय नेताओं से अखिलेश यादव ने मांगा फीडबैक - UP assembly by election

यह भी पढ़ें : अयोध्या रेप कांड; भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले, एक खास समुदाय के अपराधी को बचाने में लगी है समाजवादी पार्टी - Bhupendra Singh Chaudhary Statement

ABOUT THE AUTHOR

...view details