लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि यह अफसोस नाक बात है कि पाकिस्तान में शिया समुदाय के साथ जुल्म हो रहा है और उनका कत्लेआम किया जा रहा है. अरबाईन के मौके पर पाकिस्तान से होकर लाखों की संख्या में लोग इराक पैदल जाते हैं. पाकिस्तान के क्वेटा से होकर तखतान सरहद है. जहां पर कई किलोमीटर तक बिल्कुल वीरान है. यहीं पर शिया समुदाय के लोगों पर हमला किया गया है. पाकिस्तान का इंटरनल मैटर है, जिसमें बल्लौज संगठन पाकिस्तान के पंजाबियों को कत्ल कर रहा है और तकरीबन 20 ट्रक सामान जला दिया गया है.
मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि पाकिस्तानी हुकूमत कट्टरपंथी संगठनों पर रोकथाम लगाने में बिल्कुल नाकाम है. शिया समुदाय पर लगातार आतंकवादी संगठन दाईश और उसके सहयोगी संगठन हमला कर रहे हैं. हम यूएनओ से मांग करते हैं कि पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की जाए और शिया समुदाय के कत्लेआम पर रोकथाम लगाया जाए.
मौलाना सैफ अब्बास नकवी के अनुसार पाकिस्तान में अबतक शिया समुदाय के 23 लोगों को कत्ल कर दिया गया है. दहशतगर्द तंजीमों द्वारा शिया समुदाय के लोगों के कत्ले आम पर पाकिस्तान हुकूमत खामोश है. पाकिस्तान सरकार आतंकवादी संगठनों के खिलाफ एक्शन लेने में नाकाम है. सरकार सुरक्षा और राजनीतिक स्थिरता के मुद्दे पर फेल है.