उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश का विधानसभा सत्र आज से, इन रास्तों पर लागू रहेगा डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर जानिए - UP LEGISLATIVE ASSEMBLY SESSION

विधानसभा की ओर जाने वाले सभी रास्तों समेत कई रूटों पर यातायात में परिवर्तन लागू किया गया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊ : यूपी विधानमंडल सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है. इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने सत्र चलने तक विधानसभा की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर यातायात डायवर्जन किया है. डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया है कि किसी विशेष स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं.



इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन


1. बंदरियाबाग चौराहे से ट्रैफिक राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगे. इस रास्ते के वाहन लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे.

2. डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.


3. रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.



4. संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगी. ये बसें बैकुंठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.

5. केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगी. ये बसें लोको चौराहा, कैंट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगी.



6. गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगी. यह बसें बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुए तथा 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.



7. सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला ट्रैफिक हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुऐ अपने गंतव्य को जा सकेगा.




8. परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.


9. डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ वाहन नहीं आ-जा सकेंगे. यह यातायात हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर निकलेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा बजट सत्र: विधानसभा की सुरक्षा में पहली बार तैनात हुईं ATS की महिला कमांडो - महिला कमांडो

यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या को लेकर विधानसभा में हंगामा - uproar in up assembly

ABOUT THE AUTHOR

...view details