लखनऊ : लखनऊ में कल्याणपुर तिराहे से रिंग रोड पर पुल के निर्माण में फिर विलंब हो गया है. इस एलिवेटेड वे को पूरा करने की कई डेडलाइन पूरी हो चुकी है. पहले इसको जून में पूरा किया जा रहा था. इसके बाद अक्टूबर और अब दिसंबर या जनवरी में पूरा करने का दावा किया जा रहा है. इसके निर्माण में विलंब की बड़ी वजह इसका वी शेप होना है. कुकरैल नदी के ऊपर पुल में पिलर नहीं बन सकते. इसलिए इसे अपर पिलर के सहारे बनाया जा रहा. बहरहाल बीते तीन साल से लाखों लोग हर रोज इस क्षेत्र में डायवर्जन की वजह से परेशानी झेल रहे हैं.
खुर्रमनगर फ्लाईओवर उत्तर प्रदेश का पहला वी आकार फ्लाईओवर है. यह कल्याणपुर तिराहे से खुर्रमनगर के आगे सेक्टर-25 इंदिरानगर तक बनाया जा रहा है. साल 2021 में इसका निर्माण शुरू हुआ था. शुरुआत में बड़े डायवर्जन थे, जिसकी वजह से जनता को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा था. जैसे-जैसे निर्माण पूरा होता जा रहा है, डायवर्जन थोड़े कम हुए हैं, मगर जाम की समस्या अब भी बनी हुई है. खासतौर पर दिन और शाम के पीक ऑवर्स में जाम बहुत अधिक बढ़ जाता है. जिससे लोगों को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है.
ठीक कुकरैल नदी के ऊपर पुल का काम अभी बाकी है. यहां पर काम करना थोड़ा जटिल है. इसकी वजह यह है कि पिलर जमीन से नहीं दिए जा सकते. कुकरैल नदी के भीतर पिलर बनाए जाने से पुल का निर्माण और जटिल हो जाएगा. इसलिए अपर पिलर के सहारे इस पल को बनाया जा रहा है. कैंटीलेवर बीम का भी सहारा लिया जा रहा है. कुकरैल नदी के अलावा बाकी पुल के अन्य कार्य भी पूर्ण होते दिख रहे हैं. इसलिए जाम की समस्या में थोड़ी कमी आई है, मगर पीक ऑवर्स की समस्या अभी खत्म नहीं हुई है.