लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन कोर्सेज में आवेदन के लिए फार्म जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क के ढाई सौ रुपये निर्धारित है. ऐसे छात्र जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में ऑफलाइन कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया था, पर वह प्रवेश लेने से चूक गए थे उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश का एक और मौका मिला है. अब विश्वविद्यालय के ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिला लेकर ऐसे छात्र अपना साल बचा सकते हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन के निदेशक प्रोफेसर पीयूष भार्गव ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रम पहले से संचालित हो रहा है. इस साल 6 नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं. जिसमें बीबीए और इंग्लिश, संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में एमए शामिल है. यूजी पाठ्यक्रम 3 साल के हैं पीजी पाठ्यक्रम दो साल के होंगे. दोनों ही यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इन कोर्सेस की खास बात यह है कि इसमें सीटों की कोई बाध्यता नहीं है. अगर कोर्स की निर्धारित आता अभ्यर्थी पूरी करते हैं तो उनका दाखिला सुनिश्चित होगा. आवेदन के बाद प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.