लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय समस्त स्नातक पाठ्यकमों (जैसे बीए, बीएससी, बीएससी होम सांइस, बीकाम आदि) की परीक्षाएं अब दो घंटे में आयोजित करवाएगा. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन के मंथन कक्ष में परीक्षा समिति की आकस्मिक बैठक में बड़े बदलाव वाले निर्णय लिए गए हैं. परीक्षा समिति की इस आकस्मिक बैठक में विषम सेमेस्टर 2024 की परीक्षाएं कराए जाने पर निर्णय हुआ है.पहले यही परीक्षाएं दो पाली में तीन घंटे में होती थीं. अब यह तीन पालियों में होंगी.
परास्नातक, विधि व शिक्षा स्नातक (बीएड) के प्रश्नपत्र पूर्व की भांति 3 घंटे के ही रहेंगे. स्नातक स्तर पर 75 अंकों के लिए निर्धारित प्रश्नपत्र में दो ग्रुप होगें. पहले ग्रुप में दो प्रश्न होगें, जिसमें से एक करना होगा जो कि 15 अंक का होगा. जबकि दूसरे ग्रुप में कुल 8 प्रश्न होंगे, जिसमें से कोई 3 प्रश्न हल करने होगें, जो कि 20-20 अंक के होंगे. स्नातक की परीक्षाएं 8.30 से 10.30, 11.30 से 1.30 और 2.30 से 4.30 की समयावधि में सम्पन्न करायी जाएंगी. परास्नातक व अन्य की परीक्षाएं पूर्व की भांति 3 घंटे की प्रातः 9.00 से 12.00 तक व अपराह्न 1.30 से 4.30 तक सम्पन्न कराई जाएंगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद बैक पेपर देने के नियम में बदलाव हो गया है. पुराने नियम में जो विद्यार्थी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा दे रहा है, वह पहले सेमेस्टर की बैक परीक्षा नहीं दे सकता था. ऐसे में पहले, दूसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ करने में काफी दिक्कतें हो रही थी. बताया कि बीएफ 5वें सेमेस्टर की परीक्षा 35 दिन में करनी होती है, जबकि पहले सेमेस्टर और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में औसतन 20 से 22 दिन लगते हैं. नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को अब कभी भी किसी भी सेमेस्टर में बैक देने की छूट हो गई है.