लखनऊ :राजधानीलखनऊ में पेशाब करने का बहाना बनाकर जेल जाते समय चोर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. चोर के फरार होते ही पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए.सरोजनीनगर में 2 दिन पहले चोरी के ई रिक्शा के आरोप में दो चोर पकड़े गए थे. दोनों को बुधवार को जेल ले जाया जा रहा था तभी एक चोर बहाना बनाकर भाग निकला. दोनों चोर सगे भाई हैं. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद चार घन्टे में आरोपी को कृष्णा नगर इलाके से पकड़ लिया. वहीं, एसीपी ने सिपाहियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक लखनऊ के सरोजिनी नगर के मक्का खेड़ा के रहने वाले कुलदीप यादव का ई रिक्शा धर्मेंद्र कुमार चलाता है. जो स्कूटर इंडिया गेट नंबर 1 के सामने रहता है. 30 दिसंबर की रात धर्मेंद्र ने ई रिक्शा अपने दरवाजे पर खड़ी कर दी थी. जहां से ई रिक्शा चोरी हो गया इसके बाद धर्मेंद्र ने मंगलवार को सरोजनी नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में लग गई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की ई रिक्शा सहित दो चोरों को बुधवार को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम आकाश और विकास बताया उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से कानपुर नगर के बीबीगंज के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में वह पारा के हंस खेड़ा के डूडा कॉलोनी में रह रहे हैं.