ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना के तहत यूपी में सबसे ज्यादा अस्पताल, 5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के बने कार्ड - MEDICAL NEWS

कुल 5834 अस्पताल में संचालित हो रही हैं आयुष्मान योजना.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:13 PM IST

लखनऊ : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में सबसे ज्यादा अस्पताल उत्तर प्रदेश में सूचीबद्ध हैं. इसमें सरकारी व निजी अस्पताल शामिल हैं. पात्र मरीजों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिक से अधिक पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश में कुल 5834 अस्पताल में आयुष्मान योजना संचालित हो रही है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि योजनान्तर्गत 2949 सरकारी व 2885 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जोकि पूरे देश में सर्वाधिक है. प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है.

5.13 करोड़ का बना आयुष्मान कार्ड : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक कुल 7.43 करोड़ लक्षित लाभार्थियों में 5.13 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये. आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है. इस योजना के तहत पात्र परिवारों को खोज कर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. लगभग 92 प्रतिशत पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन चुका है.

53.93 लाख मरीजों को फ्री इलाज : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक 53.93 लाख पात्र मरीजों को फ्री इलाज मिल चुका है. इन मरीजों के इलाज पर 8483 करोड़ रुपए खर्च हुए. सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों की मदद व क्लेम सम्बंधी कार्यों के निस्तारण के लिए बेनीफिसियरी फैशिलिटेशन एजेंसी (बीएफए) को चयनित किया गया है. संस्था के माध्यम से आयुष्मान मित्रों की तैनाती की गई है. जो पात्र मरीजों की मदद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सरकारी अस्पतालों से गैर हाजिर 31 डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन; बर्खास्तगी के साथ 1 करोड़ रुपये की होगी वसूली - DEPUTY CM BRAJESH PATHAK

लखनऊ : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में सबसे ज्यादा अस्पताल उत्तर प्रदेश में सूचीबद्ध हैं. इसमें सरकारी व निजी अस्पताल शामिल हैं. पात्र मरीजों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिक से अधिक पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश में कुल 5834 अस्पताल में आयुष्मान योजना संचालित हो रही है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि योजनान्तर्गत 2949 सरकारी व 2885 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जोकि पूरे देश में सर्वाधिक है. प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है.

5.13 करोड़ का बना आयुष्मान कार्ड : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक कुल 7.43 करोड़ लक्षित लाभार्थियों में 5.13 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये. आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है. इस योजना के तहत पात्र परिवारों को खोज कर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. लगभग 92 प्रतिशत पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन चुका है.

53.93 लाख मरीजों को फ्री इलाज : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक 53.93 लाख पात्र मरीजों को फ्री इलाज मिल चुका है. इन मरीजों के इलाज पर 8483 करोड़ रुपए खर्च हुए. सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों की मदद व क्लेम सम्बंधी कार्यों के निस्तारण के लिए बेनीफिसियरी फैशिलिटेशन एजेंसी (बीएफए) को चयनित किया गया है. संस्था के माध्यम से आयुष्मान मित्रों की तैनाती की गई है. जो पात्र मरीजों की मदद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सरकारी अस्पतालों से गैर हाजिर 31 डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन; बर्खास्तगी के साथ 1 करोड़ रुपये की होगी वसूली - DEPUTY CM BRAJESH PATHAK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.