लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उपचुनाव वाले विधान सभा क्षेत्रों की संशोधित मतदाता सूची उपलब्ध न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है. ज्ञापन के अनुसार 18 अक्टूबर 2024 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक राजनीतिक दलों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संशोधित मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है. इससे चुनाव प्रचार-प्रसार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
समाजवादी पार्टी के नेता केके श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश के 9 उप-चुनाव वाले क्षेत्रों की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम जोड़े, काटे और संशोधित किए गए हैं. इन बदलावों की जानकारी कई राजनीतिक दलों को नहीं दी गई है. यह स्थिति लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की कमी का संकेत देती है और चुनावी तैयारी को प्रभावित कर रही है.