लखनऊ: शीत लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते राजधानी के कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रखने की मियाद बढ़ा दी गई है. अब 14 जनवरी तक ये स्कूल बंद रहेंगे. जबकि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय बदलाव भी जारी रहेगा. इससे पहले जिलाधिकारी ने 11 जनवरी तक कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए थे.
जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय को बदलते हुए 10 से 3 बजे के मध्य करने के भी निर्देश जारी किए है.
जिलाधिकारी का आदेश (Photo Credit- ETV Bharat) यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू होगा. जिलाधिकारी ने इससे पहले 3 जनवरी को आदेश जारी करते हुए 4 से 11 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए थे.
इसे भी पढ़ें -यूपी में 8वीं तक के स्कूल बंद: लखनऊ के बाद अब इन जिलों में भी छुट्टी घोषित, जानिए अब कब खुलेंगे स्कूल - UP SCHOOLS HOLIDAY
इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि, ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी. और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर का प्रयोग किया जाएगा. वहीं क्लासेज, प्रैक्टिकल्स और एग्जाम के लिए विद्यार्थियों को बाहर या खुले में नहीं बैठाया जाएगा.
विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं.
यह भी पढ़ें -बढ़ती ठंड के चलते स्कूल 11 जनवरी तक रहेंगे बंद, नियम न मानने वालों पर होगा एक्शन - MEERUT NEWS