लखनऊ : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 22 नवंबर को गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम है. आयोजन में शामिल होने के लिए टिकटों की मारामारी है. इसे देखते हुए कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसको लेकर यातायात विभाग ने बुधवार को एडवाइजरी व पार्किंग प्लान जारी किया है. वहीं स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए 7 एडीसीपी, 7 एसीपी, 15 इंस्पेक्टर समेत 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है.
डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार पासधारक दर्शकों को गेट नंबर एक व दो से स्टेडियम में एंट्री मिलेगी. स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने पार्किंग करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. कार्यक्रम शुरू होने से तीन घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना आवश्यक होगा. एक बार स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिस दिन कार्यक्रम है, उस दिन टिकट नहीं बेचे जाएंगे. टिकट की हार्ड कॉपी साथ रखना जरूरी होगा.
पार्किंग व्यवस्था :स्टेडियम मेंप्रवेश और पार्किंग की व्यवस्था कार्ड के अनुसार की गई है. हरा कार्डधारक गेट नंबर 4 से प्रवेश कर सकेंगे और फुटबॉल ग्राउंड के सामने वाहन पार्किंग है. लाल कार्डधारक गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे और प्रथम व द्वितीय पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे.