उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं में बढ़ रहा गर्भाशय ट्यूमर का खतरा, गर्भधारण में आती है दिक्कत, पढ़िए डिटेल - UTERINE TUMORS IN WOMEN

सिविल अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि यादव ने दी यूट्राइन ट्यूमर और ओवेरियन सिस्ट से बचाव की जानकारी.

महिलाओं में यूट्राइन ट्यूमर.
महिलाओं में यूट्राइन ट्यूमर. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 10:42 AM IST

लखनऊ :इन दिनों यूट्राइन ट्यूमर महिलाओं में होने वाली एक आम बीमारी हो गई है. अगर, आपको भी माहवारी के दौरान अधिक ब्लीडिंग और अत्याधिक दर्द होता है तो थोड़ा सर्तक हो जाएं. ज्यादातर महिलाएं इसके बारे में जागरूक नहीं हैं. रोजाना ओपीडी में चार से पांच महिलाएं आ रहीं हैं, जिन्हें यूट्राइन ट्यूमर हैं. बच्चेदानी में ट्यूमर होने पर कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. ये परेशानियां इस बात पर निर्भर करती हैं कि ट्यूमर का आकार, स्थान, और प्रकार क्या है.

सिविल अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि यादव ने बताया कि हार्मोन थेरेपी और गर्भाशय धमनी एम्बोलाइजेशन जैसे नॉन-सर्जिकल इलाज प्रभावी रूप से बच्चेदानी में गांठ के लक्षणों को कम कर सकते हैं और उनके आकार को कम कर सकते हैं. जिससे महिलाओं को इनवेसिव सर्जरी की आवश्यकता के बिना राहत मिल सकती है.

देखें ; महिलाओं में यूट्राइन ट्यूमर पर आधारित ईटीवी भारत की खबर. (Video Credit : ETV Bharat)


यंग लड़कियों में बढ़ा खतरा :डॉ. रश्मि यादव ने बताया कि यंग लड़कियों में यूट्राइन कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है. वैसे तो इसके कई कारण होते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण एक लाइफस्टाइल भी है. फिलवक्त रोजाना 10 से 12 यूट्राइन कैंसर से पीड़ित युवतियां अस्पताल की ओपीडी में आ रहीं हैं. देखा जा रहा है कि धीरे-धीरे यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इन आंकड़ों का बढ़ाने का कारण महिलाओं की लाइफ स्टाइल से जुड़ा हुआ है. युवतियों में यह बीमारी होने के कारण गर्भधारण करने में समस्याएं आती है. उनका गर्भ ठहरता नहीं है. जबकि आज से पांच साल पहले जो यूट्राइन ट्यूमर के बहुत रेयर केस सामने आते थे. पहले इतने आंकड़े नहीं थे कि रोजाना 10 से 12 मरीज यूट्राइन ट्यूमर के आए हो. अब यह आंकड़े धीरे-धीरे बोल रहे हैं जरूरी है कि महिलाएं इस बात की गंभीरता को समझे और अपनी लाइफ स्टाइल को बेहतर करें सोने, उठने और खाना खाने का एक सही समय निर्धारित हो.

महिलाओं में यूट्राइन ट्यूमर लक्षण और इलाज. (Photo Credit : ETV Bharat)


यूट्राइन ट्यूमर और ओवेरियन सिस्ट में अंतर : डॉ. रश्मि यादव ने कहा कि यूट्राइन ट्यूमर और ओवेरियन सिस्ट में बहुत मामूली सा अंतर है. दोनों के लक्षण एक समान होते हैं और दोनों बीमारी के होने के कारण एक समान है. दोनों में ही मरीज का हारमोंस इंबैलेंस होता है. यूट्राइन ट्यूमर गर्भाशय में विकसित होते हैं. जबकि, ओवेरियन सिस्ट अंडाशय में विकसित होते हैं. यूट्राइन ट्यूमर को सौम्य ट्यूमर के रूप में वर्गीकृत किया जाता है. जबकि ओवेरियन सिस्ट ट्यूमर नहीं होते. यूट्राइन ट्यूमर गर्भाशय की परत में मांसपेशी कोशिकाओं से बने होते हैं. जबकि ओवेरियन सिस्ट तरल पदार्थ से भरी थैलियां होती हैं. यूट्राइन ट्यूमर गर्भाशय की दीवार के अंदर या बाहर विकसित हो सकते हैं. जबकि ओवेरियन सिस्ट अंडाशय में या उसकी सतह पर बनते हैं.


यह भी पढ़ें : डॉक्टरों का दावा, अब कंडोम रोकेगा महिलाओं की ब्लीडिंग - bleeding after delivery

यह भी पढ़ें : इसे भी पढ़ें-बच्चे के फेफड़े को ट्यूमर ने जकड़ा, ऑपरेशन कर बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details