उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समीक्षा अधिकारी ने विधानसभा में 5 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर 'चाय वाले' से 40 लाख ठगे

चाय की दुकान पर हुई थी दोस्ती, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का रिश्तेदार बताकर झांसे में लिया, फिर कमीशन के नाम पर हड़पे रुपये

लखनऊ में दुकानदार से लाखों की ठगी.
लखनऊ में दुकानदार से लाखों की ठगी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 15 hours ago

लखनऊ: राजधानी में दुकानदार और उसके साले से 40 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है.विधानसभा में 5 करोड़ रुपये का टेंडर दिलाने के नाम पर चाय की दुकान चलाने वाले राजू गुप्ता और उसके साले वीरू से समीक्षा अधिकारी प्रवेश मिश्रा ने ठगी की है. पीड़ितों ने महानगर थाने में समीक्षा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर समीक्षा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है. पीड़ित राजू गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि समीक्षा अधिकारी प्रवेश मिश्रा चाय की दुकान पर आया करते थे. यहां पर समीक्षा अधिकारी की दोस्ती मेरे साले वीरू से हो गई. दोनों अक्सर बातचीत करते थे. इस दौरान प्रवेश मिश्रा ने विजय कुमार पांडे से साले की मुलाकात कराई. प्रवेश ने बताया कि विजय कुमार पांडे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे के रिश्तेदार हैं. ‌

इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के अनुसार, इसी दौरान प्रवेश मिश्रा ने राजू गुप्ता व वीरू को विधानसभा में लाइब्रेरी में वुडन कार्य के 5 करोड़ का टेंडर दिलाने की बात कही. इसके लिए कमीशन के तौर पर 50 लाख रुपये मांगे. पीड़ित कमीशन का पैसा देने के लिए इस शर्त पर तैयार हुए कि समीक्षा अधिकारी पोस्ट डेटेड चेक उपलब्ध कराएंगे. क्योंकि प्रवेश मिश्रा समीक्षा अधिकारी है और उसने पोस्ट डेटेड चेक दी. जिस पर विश्वास हो गया और 5 करोड़ के टेंडर के बदले कई माध्यमों से उसे 40 लाख रुपए दे दिए.

पैसे देने के बाद जब लंबे समय तक टेंडर नहीं मिला तो प्रवेश मिश्रा कई फर्जी दस्तावेज दिखाकर टेंडर दिलाने की बात कहता रहा. पिछले दिनों जब टेंडर न होने पर पैसे वापस करने के लिए कहा गया तो उसने पैसे वापस करने की बात कही. लेकिन कुछ दिनों बाद ही वह अपनी बात से मुकर गया और पैसे न देने की बात करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि प्रवेश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details