ETV Bharat / state

किशोरी ने शादी से किया इनकार, नाराज युवक ने फूंक दी पिता की बाइक, तेजाब फेंकने की दी धमकी - LUCKNOW CRIME NEWS

युवक एक सप्ताह पहले किशोरी के घर में आग लगाने की कोशिश कर चुका है. जबरन शादी का बना रहा दबाव.

युवक ने फूंकी बाइक
युवक ने फूंकी बाइक (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 7:59 AM IST

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में शादी से मना करने से नाराज युवक ने किशोरी के पिता की बाइक में आग लगा दी. आरोपी किशोरी पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है. किशोरी के पिता ने बताया कि एक सप्ताह पहले आरोपी युवक उनके घर में आग लगाने की कोशिश कर चुका है. बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव डालता है. पीड़ित पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीजीआई थाना क्षेत्र के रहने वाले किशोरी के पिता ने बताया कि वह अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ यहां रहते हैं. वह साल 2017 से बीमार हैं. सबसे बड़ी बेटी घरों में मेड का काम करती है. बेटी के काम पर आने-जाने के दौरान कॉलोनी में रहने वाला युवक उसे परेशान करता है.

युवक नाबालिग बेटी पर शादी करने का दबाव डालता है, जब बेटी ने शादी से मना किया तो वह तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं मंगलवार को उसने घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी. पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक बाइक पूरी तरह चल चुकी थी और पास में खड़ी तीन साइकिल भी जल गई.

उन्होंने बताया कि युवक ने एक सप्ताह पहले भी घर के पीछे वाली खिड़की में आग लगा दी थी. इससे घर का कुछ सामान जल गया था. युवक के परिजनों से पूरे घटना की शिकायत की गई थी. इसके बाद युवक के परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया था, इसके बावजूद उसकी हरकतें नहीं सुधर रहीं हैं.

पूरे मामले पर इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के पिता की ओर से तहरीर मिली है. मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट गैंग का भंडाफोड़; लखनऊ के डॉक्टर समेत कई लोगों से ठगे करोड़ रुपये, 3 शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: समीक्षा अधिकारी ने विधानसभा में 5 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर 'चाय वाले' से 40 लाख ठगे

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में शादी से मना करने से नाराज युवक ने किशोरी के पिता की बाइक में आग लगा दी. आरोपी किशोरी पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है. किशोरी के पिता ने बताया कि एक सप्ताह पहले आरोपी युवक उनके घर में आग लगाने की कोशिश कर चुका है. बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव डालता है. पीड़ित पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीजीआई थाना क्षेत्र के रहने वाले किशोरी के पिता ने बताया कि वह अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ यहां रहते हैं. वह साल 2017 से बीमार हैं. सबसे बड़ी बेटी घरों में मेड का काम करती है. बेटी के काम पर आने-जाने के दौरान कॉलोनी में रहने वाला युवक उसे परेशान करता है.

युवक नाबालिग बेटी पर शादी करने का दबाव डालता है, जब बेटी ने शादी से मना किया तो वह तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं मंगलवार को उसने घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी. पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक बाइक पूरी तरह चल चुकी थी और पास में खड़ी तीन साइकिल भी जल गई.

उन्होंने बताया कि युवक ने एक सप्ताह पहले भी घर के पीछे वाली खिड़की में आग लगा दी थी. इससे घर का कुछ सामान जल गया था. युवक के परिजनों से पूरे घटना की शिकायत की गई थी. इसके बाद युवक के परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया था, इसके बावजूद उसकी हरकतें नहीं सुधर रहीं हैं.

पूरे मामले पर इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के पिता की ओर से तहरीर मिली है. मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट गैंग का भंडाफोड़; लखनऊ के डॉक्टर समेत कई लोगों से ठगे करोड़ रुपये, 3 शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: समीक्षा अधिकारी ने विधानसभा में 5 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर 'चाय वाले' से 40 लाख ठगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.