उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में डिग्री शिक्षकों की पीएचडी का रास्ता साफ, राजभवन ने दी मंजूरी - PHD FROM LUCKNOW UNIVERSITY

लखनऊ विश्वविद्यालय के नए ऑर्डिनेंस को मिली मंजूरी. नियमित शिक्षकों को मिलेगा लाभ.

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश.
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 10:21 AM IST

लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी ऑर्डिनेंस को राज भवन ने मंजूरी दे दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को अब पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा. शिक्षकों को अब सीधे एचडी में प्रवेश का मौका मिलेगा. नए ऑर्डिनेंस के तहत हर विषय में 10 फीसदी सीटों पर शिक्षकों को डायरेक्ट एडमिशन का मौका दिया जाएगा. यह सब सीटें सुपर न्यूमेरिक कोटे के तहत आरक्षित होंगी.



रेगुलर शिक्षकों को ही मिलेगा मौका:लखनऊ विश्वविद्यालय में अब तक सिर्फ विदेशी छात्रों को सुपर न्यूमैरिक सीट के तहत पीएचडी में प्रवेश का लाभ मिलता रहा है. इस साल से कॉलेज के शिक्षक जो पीएचडी करना चाहते हैं. उनको भी इसका लाभ मिलेगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वय डॉक्टर पंकज माथुर ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ विश्वविद्यालय सें संबद्ध डिग्री कॉलेज में जो शिक्षक रेगुलर पद पर हैं उन्हीं को मिलेगा. डॉ. माथुर ने बताया कि आवेदन पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही शिक्षकों को डायरेक्ट एडमिशन का मौका मिलेगा. हालांकि उन्हें कोर्स वर्क पूरा करना होगा. कॉन्ट्रैक्ट या संविदा पर तैनात शिक्षकों को डायरेक्ट एडमिशन का लाभ नहीं मिलेगा. उन्हें रेगुलर प्रक्रिया के माध्यम से ही पीएचडी कोर्स में एडमिशन दिए जाएंगे. नए ऑर्डिनेंस का प्रस्ताव पहले ही भेजा गया था, पर बीच में ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई थी. ऐसे में फीस ऑर्डिनेंस मंजूरी के बाद ही जमा कराई गई है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details