लखनऊः शहर में भूमाफिया के खिलाफ सरकार ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने करीब 1.5 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन से कब्जे हटवाकर खाली करवा लिया. यहां फिर से तालाबों और जलाशय आदि को पुर्नजीवित किया जाएगा.
डीएम के मुताबिक मलिहाबाद के ग्राम कुकरा स्थित नाला, मोहनलालगंज के ग्राम मऊ और गोमी खेड़ा, बीकेटी के ग्राम नवीकोट और नंदना, सदर के ग्राम जुग्गौर में शत्रु संपत्ति में दर्ज जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया गया है. डीएम के मुताबिक राजस्व टीम द्वारा कुल 0.8590 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया गया. इस जमीन की कुल बाजारी कीमत 1.49 करोड़ रुपए है. डीएम ने कहा कि शासकीय जमीन पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा. उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा.