लखनऊ : "चंदू चैंपियन" हाल ही में आई बॉलीवुड की फिल्म देश के उस सुपर हीरो के जीवन पर आधारित है. जिसने सभी चुनौतियों और बाधाओं को पार करते हुए अपने सपने को न केवल पूरा किया, बल्कि देश का नाम ओलंपिक जैसे खेलों में पहली बार गर्व से ऊंचा किया. पद्मश्री मुरलीकांत राजाराम पेटकर देश के उन्हीं चुनिंदा हीरोज में से हैं. जिन्होंने देश की सेवा से लेकर देश के नाम रोशन करने में अपने की सारी शक्ति लगा दी. 84 साल के जीवन के दौरान उन्होंने जो कुछ देश को दिया और हासिल किया उससे जुड़े अनुभव ईटीवी भारत से साझा किए. पद्मश्री मुरलीकांत राजाराम पेटकर शुक्रवार को लखनऊ स्थित डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 11 दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. पढ़ें विस्तृत खबर...
पद्मश्री मुरलीकांत राजाराम पेटकर ने कहा कि हमारे देश में आज भी कुछ लोग हैंडिकैप्ड को तुच्छ भावना से देखते हैं. हालांकि इस सोच में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है. लोगों की सोच काफी बदली है. अव्वल तो दिव्यांगों को खैरात में कुछ नहीं चाहिए. बस हमें उनकी भावनाएं समझनी होंगी और मौका देकर समाज की मुख्य धारा में शामिल करना होगा.
पेटकर ने कहा कि शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में सामान्य और दिव्यांग छात्र एक साथ पढ़ते हैं. यहां पर सभी छात्रों को एक समान सुविधाएं दी जा रही हैं. ऐसे संस्थान और विश्वविद्यालय की जरूरत देश भर में है. हमारे समय में सरकारें दिव्यांग लोगों के लिए काम नहीं करती थीं, पर आज सरकार दिव्यांगों को बढ़ावा देने और उन्हें खेल जैसे क्षेत्र में लाने के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही हैं. सरकार को शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगों को भी मौका देने के लिए आगे आना चाहिए.