लखनऊ :पारा के डिप्टी खेड़ा में रेलवे अफसर के 16 साल के बेटे ने पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान माता-पिता छोटे बेटे के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जानकारी मिलने पर वे घर की ओर भागे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों के अनुसार उनका बेटा 10वीं का छात्र था. इस बार उसे बोर्ड परीक्षा देनी थी. इसे लेकर वह टेंशन में था.
डिप्टी खेड़ा के रहने वाले प्रदीप संत रेलवे में सेवा अभियोजन अधिकारी हैं. उनके दो बेटे हैं. इनमें से प्रणव कुमार (16) बड़ा था. वह अवध कॉलेज में 10वीं का छात्र था. पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा सेंट मेरी स्कूल में पढ़ता है. शनिवार को उसके स्कूल में कार्यक्रम था. वह और उनकी पत्नी चंद्रकला बेटे के स्कूल में गए थे.
इस दौरान घर में उनकी साली और बड़ा बेटा था. रात में साली ने फोन कर बताया कि प्रणव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है. काफी आवाज देने के बावजूद वह दरवाजा नहीं खोल रहा है. इस पर माता-पिता भागकर घर पहुंचे. कई बार बुलाने पर भी प्रणव ने जवाब नहीं दिया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया.