लखनऊ : विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मंगलवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान व एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) तथा माटीकला के अंतर्गत हस्तशिल्पियों को टूलकिट प्रदान करने के साथ ही 50 हजार करोड़ का ऋण वितरित करेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में शाम 4 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में हस्तशिल्पियों व कारीगरों के सम्मान के साथ ही प्रदेश की पारंपरिक कला को प्रश्रय देने का नया रास्ता भी खुलेगा.
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना :यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों और दस्तकारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. योजना के तहत कारीगरों को कौशल विकास प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और मार्केटिंग सहायता प्रदान की जाती है. इसके तहत पारंपरिक कारीगरों के कौशल को बढ़ाना और उन्हें आधुनिक तकनीक से अवगत कराना योजना का प्रमुख उद्देश्य है. योजना के अंतर्गत आने वाले कारीगरों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऋण और अनुदान प्रदान किया जाता है. साथ ही कारीगरों के उत्पादों को बाजार में पहुंचाने के लिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग के काम में सहायता भी प्रदान की जाती है.