उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यू ईयर पार्टी के लिए मां ने नहीं दिए 4 हजार रुपए, बेटे ने दे दी जान - LUCKNOW NEWS

मानक नगर का मामला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ETV Bharat
लखनऊ में छात्र ने दी जान. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 7:45 AM IST

Updated : Jan 2, 2025, 2:09 PM IST

लखनऊ :राजधानी के मानक नगर के आरडीएसओ में मंगलवार को सीएमएस में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र ने अपनी जान दे दी. छात्र ने मां से न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए 4000 रूपए मांगे थे. मां के मना करने पर उसने जान दे दी. छात्र के पिता मानकनगर नगर स्थित आरडीएसओ में सेक्सन इंजीनियर हैं. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उमेश कुमार मानकनगर स्थित आरडीएसओ में सेक्शन इंजीनियर हैं. वह बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. परिवार के साथ वह आरडीएसओ परिसर स्थित आवास में रहते हैं. उमेश के मुताबिक सबसे छोटा बेटा पुनीत (14) सीएमएस में कक्षा आठवीं में पढ़ता था. मंगलवार सुबह वह कार्यालय चले गए. पुनीत मां रेनू से नव वर्ष पर पार्टी मनाने और कपड़े खरीदने के चार हजार रुपए मांगने लगा.

रेनू ने बेटे पुनीत से कहा कि अभी 15 सौ रुपए ले लो. इस पर गुस्सा होकर पुनीत अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद कमरे से कोई आहट न होने पर रेनू और उसकी बहन पुनीत को देखने गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. कई आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं आया. दरवाजा तोड़कर वह भीतर गई तो पुनीत खुदखुशी कर चुका था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता उमेश बेटे के शव से लिपट कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे स्कूल में डाला बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश की. आज चार हजार रुपए के लिए बेटे ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. पुनीत दो भाई और एक बहन के बीच सबसे छोटा था. बड़ा भाई सुमित कोटा में कोचिंग कर रहा है. थाना प्रभारी मानकनगर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका; LDA के फ्लैट्स पर मिलेगी 2.50 लाख तक छूट, जानें क्या है योजना?

Last Updated : Jan 2, 2025, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details