उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो : दीपावली के दिन सिर्फ शाम 7 बजे तक मिलेंगी सेवाएं, पतंगबाजी न करने की अपील

Lucknow Metro Service : सामान्य दिनों में सुबह छह से रात 10 बजे तक मेट्रो ट्रेन की सेवाएं मिलती हैं.

लखनऊ मेट्रो.
लखनऊ मेट्रो. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 6:23 PM IST

लखनऊ : दीपावली के दिन (31 अक्टूबर) को लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह छह से शाम सात बजे तक उपलब्ध रहेंगी. दोनों टर्मिनल स्टेशनों (सीसीएस) एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से ट्रेन सेवा सुबह छह बजे शुरू होंगी और आखिरी ट्रेन शाम सात 7 बजे रवाना होगी. सेवाओं के समय में यह परिवर्तन केवल दीपावली के दिन के लिए होगा. बाकी दिनों में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं हमेशा की तरह सुबह छह से शुरू होकर रात 10 बजे तक जारी रहेंगी.




उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने शहरवासियों से अपील की है कि दो नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंगबाजी न करें. नार्थ-साउथ कॉरिडोर के आसपास पतंगबाजी से मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंचता है. मेट्रो कोरिडोर के आसपास पतंग उड़ाने से न केवल मेट्रो सेवाओं को नुकसान होता है, बल्कि बिजली की आपूर्ति में भी कई बार बाधा आती है. चाइनीज और मटैलिक मांझे से पतंगबाजी करने से पतंग उड़ाने वालों की जान को भी खतरा रहता है. मेट्रो कॉरिडोर के आसपास पतंग उड़ा कर मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है. मेट्रो रेलवे एक्ट 2017 के अध्याय 11 (अपराध एवं दंड) की धारा 78 और 82 के तहत मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर 10 साल की सजा और बिना वारेंट गिरफ्तारी का प्रावधान है.




एमडी सुशील कुमार ने कहा कि मेट्रो ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (ओएचई) लाइन 25 हजार वोल्ट की बिजली या 25 केवी के वोल्टेज की आपूर्ति करती है. मटैलिक मांझे से पतंग उड़ाने या उसके पास फंसी पतंग के कारण पतंग उड़ाने वाले को बिजली का झटका भी लग सकता है. यह जानलेवा हो सकता है. बेहतर है कि मेट्रो कॉरिडोर के पास पतंगबाजी न ही की जाए. इससे मेट्रो के संचालन में भी कोई खलल नहीं पड़ेगा और पतंगबाजी करते समय किसी तरह का कोई भी खतरा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details