उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान कटाई से पहले, यूपी के 2.25 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर हुई किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त - kisan samman nidhi - KISAN SAMMAN NIDHI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र से डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है.

किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी.
किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 6:05 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की. इससे देश के 9.4 करोड़ किसानों के साथ ही उत्तर प्रदेश के 2.25 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला. प्रदेश के किसानों के खाते में 4985.49 करोड़ रुपये पहुंच गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के किसानों को शारदीय नवरात्र में यह उपहार दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम से देश के किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की 18वीं किस्त स्थानांतरित की. इसमें उत्तर प्रदेश के दो करोड़ 25 लाख 91 हजार 884 किसानों के खाते में 4985.49 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. वहीं देश के 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक भेजकर लाभान्वित किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव जीतने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 18 जून को 17वीं किस्त का वितरण किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर लिखा है कि अन्नदाता किसानों के जीवन को सुगम, स्वावलंबी और समृद्ध बनाने हेतु सतत समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाराष्ट्र से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की 18वीं किस्त जारी कर दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करती इस कल्याणकारी योजना की 18वीं किस्त के अंतर्गत हस्तांतरित 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 2.25 करोड़ से अधिक किसानों समेत देश के 9.4 करोड़ से अधिक कृषक लाभान्वित हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि पावन शारदीय नवरात्र के अवसर पर वरदान समान यह उपहार प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी कृषकों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले PM Modi ने किसानों को दी सौगात...जारी की 18वीं किस्त, ऐसे चेक करें बैलेंस - PM Kisan 18th Installment

यह भी पढ़ें : किसानों को आज मिलेगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त - PM Kisan Samman Nidhi Yojna

ABOUT THE AUTHOR

...view details