लखनऊ :रहमानखेड़ा के गांवों में घूम रहा बाघ लगातार वन विभाग की टीम को चकमा दे रहा है. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के जंगल में लगाए गए कैमरों में चौथी बार बाघ की तस्वीर कैद हुई. सोमवार को पगचिह्न भी मीठेंगर गांव के अलावा संस्थान के अंदर भी मिले. बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है. बाघ पिंजरे के बाहर बंधे पड़वे को जंगल में खींच ले गया. टीम ने बाघ की घेराबंद की. दोनों हथिनियों सुलोचना और डायना की मदद से काम्बिंग भी की. डाक्टरों की टीम ने भी पेट्रोलिंग की लेकिन बाघ चकमा दे गया.
रहमान खेड़ा इलाके में एक महीने से ज्यादा समय से बाघ टहल रहा है. बाघ की फोटो व पगमार्क तो वन विभाग की टीम को मिल रहे हैं लेकिन उसकी लोकेशन नहीं ट्रेस हो पा रही है. डीएफओ शीतांशु पांडे ने बताया कि बाघ ने सोमवार को पिंजरे के पास बंधे पड़वे का शिकार किया. वह उसे जंगल में खींच ले गया. एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम ने 1 किलोमीटर रेंज के अंदर बाघ का घेराव किया. कांबिंग भी की, लेकिन बाघ की लोकेशन नहीं मिली. जंगल से पड़वे का शव बरामद हुआ. पड़वे के शव को मचान के पास रखा गया है.