उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में ठेले पर खाया फास्ट फूड, पैसे मांगने पर रईसजादों ने मां-बेटे को पीटकर किया घायल

फिल्मी स्टाइल में रईस जादो ने महिला व उसके बेटे को बुरी तरह मारा पीटा.

फिल्मी स्टाइल में रईस जादो ने महिला व उसके बेटे को बुरी तरह मारा पीटा.
लखनऊ: ठेले पर फास्ट फूड खाया, पैसे मांगने पर, रईस जादो नें फिल्मी स्टाइल में की मार-पीट (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 1:55 PM IST

लखनऊ: पीजीआई कोतवाली थाना क्षेत्र वृंदावन में गरीब महिला के ठेले पर दबंगों ने खाया. पैसे मांगने पर दबंगों ने मां-बेटे को बुरी तरह मारा-पीटा. मां-बेटे पीजीआई ट्रामा में भर्ती हैं. दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में बेफिक्र होकर, उत्पात मचाते हुए मारपीट की. इतना ही नहीं उसके ठेले में भी कार से टक्कर मारी. लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया.

बताया जा रहा है कि कार से कुछ रईसजादे ठेले पर फास्ट फूड खाने पहुंचे. खाने के बाद पैसे मांगने पर बारकोड केवल स्कैन किया और पैसे नहीं दिए, जिस पर महिला ने आपत्ति जताई. इस पर दबंग युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. कुछ देर बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग निकले.

घायल महिला का नाम सविता और बेटे का नाम सत्येंद्र रावत बताया गया है. दोनों को पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इंस्पेक्टर पीजीआई, रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि, घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. दबंगों लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े :संभल की शाही जामा मस्जिद का 4 दिन बाद दोबारा सर्वे, भीड़ ने किया पथराव-आगजनी, बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे

यह भी पढ़े :बनारस में थानेदार को कार से खींचकर पीटा, कार से रिश्तेदार के घर जा रहे थे, ऑटो से हो गई टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details