लखनऊ: पीजीआई कोतवाली थाना क्षेत्र वृंदावन में गरीब महिला के ठेले पर दबंगों ने खाया. पैसे मांगने पर दबंगों ने मां-बेटे को बुरी तरह मारा-पीटा. मां-बेटे पीजीआई ट्रामा में भर्ती हैं. दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में बेफिक्र होकर, उत्पात मचाते हुए मारपीट की. इतना ही नहीं उसके ठेले में भी कार से टक्कर मारी. लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया.
बताया जा रहा है कि कार से कुछ रईसजादे ठेले पर फास्ट फूड खाने पहुंचे. खाने के बाद पैसे मांगने पर बारकोड केवल स्कैन किया और पैसे नहीं दिए, जिस पर महिला ने आपत्ति जताई. इस पर दबंग युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. कुछ देर बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग निकले.
घायल महिला का नाम सविता और बेटे का नाम सत्येंद्र रावत बताया गया है. दोनों को पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.