लखनऊ : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को हेल्प डेस्क और जनरल ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ हुआ. कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने रोगी हेल्प डेस्क का उद्घाटन ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह एवं उनकी टीम की उपस्थिति में किया. कुलपति का दावा है कि ट्रॉमा सेंटर की सभी सुविधाओं का लाभ मरीजों को बिना देरी व असुविधा के मिलेगा.
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि हेल्प डेस्क से मरीज व उनके तीमारदार को इलाज संबंधित जानकारी मिल सकेगी. इलाज में मदद एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा. विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. बिना देरी मरीजों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा. इस सुविधा का उद्देश्य शिकायत प्राप्त करना व यथासंभव प्राथमिक स्तर पर उसका निस्तारण करना. कार्यक्रम में केजीएमयू सीएमएस डॉ. बीके ओझा व चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव उपस्थित रहे.
ट्रॉमा में जनरल एनस्थीसिया ओटी का शुभारंभ :केजीएमयू के मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के ट्रॉमा यूनिट में जनरल एनेस्थीसिया ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की शुरूआत की है. इसमें पहले मरीज का ऑपरेशन भी किया गया. मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शादाब मोहम्मद के मार्गदर्शन में ट्रॉमा यूनिट में कार्यरत डॉ. अमिय अग्रवाल, डॉ. अरुनेश कुमार तिवारी और एनस्थीसिया संकाय के डॉ. नील कमल की टीम के सहयोग से जनरल एनस्थीसिया में मरीज का सफल ऑपरेशन किया. मरीज को जबड़े संबंधी परेशानी थी. डॉ. अमिय अग्रवाल ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन सफल रहा. ओटी शुरू होने से मरीजों को इलाज हासिल करने में आसानी होगी. इलाज का इंतजार भी कम होगा.
यह भी पढ़ें : Medical News : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जल्द लगेंगी आधुनिक कीमोथेरेपी मशीनें, कैंसर पीड़ित मरीजों को होगी सहूलियत
यह भी पढ़ें : Medical facilities at KGMU : पीपीपी मॉडल पर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की बढ़ेंगी जांचें