उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस: पीपीपी मॉडल पर खेलों के मैदान विकसित हों, सरकार हर मदद करेगी

Lucknow News: लखनऊ के होटल ताज में समागम 2024 समिट का आयोजन किया गया. बाल अधिकारों को लेकर चर्चा की गई.

Etv Bharat
अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर राज्यपालों तथा मंत्रियों ने की बाल अधिकारो पर चर्चा (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 1:38 PM IST

लखनऊ :अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर लखनऊ के होटल ताज में समागम 2024 समिट का आयोजन सेफ सोसाइटी संस्था द्वारा किया गया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश व मणिपुर के राज्यपाल सहित कई मंत्रियों व गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. सभी ने कार्यक्रम आयोजक संस्था के प्रयासों की सराहना की.

कार्यक्रम को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने वर्चुवल माध्यम से सम्बोधित करते हुए बाल संरक्षण और बाल विकास के मुद्दे पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी को मिल जुल कर एक ऐसी दुनिया बनानी होगी जहां वंचित समाज के बच्चे भी स्वतंत्र होकर सपने देख सकें. प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भी वर्चुअल माध्यम से खेलों में वंचित बच्चों की प्रतिभागिता को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल पर खेल मैदानों के विकास के लिए लोगों को आगे आना होगा. प्रदेश सरकार इसमें हर संभव सहयोग करेगी.

मणिपुर के कार्यवाहक राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल बच्चों का शारीरिक विकास नहीं बल्कि मानसिक विकास भी करते हैं. सहायक निदेशक पुनीत मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक संदीप कौर ने भी प्रतिभाग किया.

समिट में पहुंचीं प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने बच्चों के उत्थान के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी. समिट में पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी और बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने सक्रिय प्रतिभागिता करते हुए ठोस कार्ययोजना बनाने पर बल दिया. इस मौके पर सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं और सीएसआर प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत विकास योजना में बाल अधिकार संरक्षण और खेलों के जरिये बच्चों और युवाओं के चतुर्दिक विकास के मुद्दे पर मंथन किया.

मुख्य आयोजक संस्था सेफ सोसाइटी के निदेशक विश्व वैभव शर्मा ने बताया कि ‘ग्रामीण भारत’ और ‘खेलों की दुनिया’ में बाल अधिकार संरक्षण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर आयोजित इस समिट में आगामी कार्य योजना तैयार की गई है. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयत्नशील है.

यह भी पढ़े-कोहरे ने बिगाड़ा विमानों का संचालन; लखनऊ आ रहीं दो फ्लाइट डायवर्ट, कई उड़ानों में हुई घंटों देरी से यात्री हुए परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details