उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम बजट 2025: इनकम टैक्स में छूट पर यूपी के लोगों ने किया मोदी सरकार का धन्यवाद - GENERAL BUDGET 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2025-26 पेश किया. 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं लगेगा.

आम बजट 2025-26
आम बजट 2025-26 (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 4:11 PM IST

लखनऊ : भाजपा सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश किया. बजट में देश की कई नीतियों के साथ आम लोगों को भी काफी राहत मिली है. इनकम टैक्स स्लैब में छूट बजट का बड़ा सार्वजनिक पहलू है. ऐसे में आम आदमी काफी राहत महसूस कर रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने लखनऊ के कुछ लोगों की राय जानी.

लखनऊ के रहने वाले राजेश गुप्ता ने कहा, पिछले वर्ष मेरी वार्षिक आय आठ लाख थी. इस वजह से हमें 35 हजार रुपये टैक्स भरना पड़ा था. अब 12 लाख तक छूट मिलने पर हमारे 35 हजार रुपये बच जाएंगे. गोमतीनगर निवासी राजेश गुप्ता कहते हैं कि मोदी सरकार ने आम बजट पेश कर उनके 35 हजार रुपये बचाए हैं.

आम बजट 2025 : इनकम टैक्स में छूट पर लखनऊ के लोगों की प्रतिक्रिया. (Video Credit ; ETV Bharat)

2024-25 में मैंने ITR भरते वक्त 35 हजार रुपये टैक्स जमा किया था. उस वक्त मेरी वार्षिक आय 8 लाख रुपये थी और छूट स्लैब सिर्फ सात लाख रुपये तक ही लागू था. अब 12 लाख रुपये की इनकम तक छूट मिलने से काफी बचत होगी. इससे रोजमर्रा के साथ अन्य जरूरी चीजें जुटा सकेंगे.



चन्द्र मोहन कहते हैं कि मोदी सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास के हक में बजट पेश किया है. बीते कुछ वर्षों में आय में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन खर्चे भी उतने ही बढ़े हैं. ऐसे में यदि टैक्स से मुक्त होने की सीमा बढ़ने हम जैसे मिडिल क्लास के लाखों लोगों को बहुत राहत मिलेगी.



देवेश द्विवेदी कहते हैं कि आम बजट 2025-26 से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी. बढ़ती महंगाई के बीच यदि टैक्स भी बढ़ता है तो मिडिल क्लास पर अतिरिक्त भार पड़ता है. इतना ही नहीं जो अपनी आय छुपाते भी थे, अब वे भी बिना किसी डर के आय दिखा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Union Budget 2025 2026: राज्यों के साथ साझेदारी में 50 पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा - UNION BUDGET 2025 2026

यह भी पढ़ें : जानिए कहां से आया 'Budget' शब्द? कब पेश हुआ था भारत का पहला बजट? दिलचस्प है इतिहास - BUDGET 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details