उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर को मिलेगी रफ्तार, सड़क, पार्क व झीलों का होगा कायाकल्प - green corridor lucknow

लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर को रफ्तार मिलेगी. सड़क, पार्क व झीलों का कायाकल्प होगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

lucknow development authority  rejuvenate roads parks lakes green corridor
लखनऊ के ग्रीन कॉरिडोर को मिलेगी रफ्तार. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 9:43 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंगलवार को मण्डलायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में अवस्थापना विकास निधि की बैठक की. इसमें ग्रीन काॅरिडोर, सड़क, पार्क व जलाशयोें आदि के विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए 180 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लगभग 70 करोड़ रूपये से प्रस्तावित ग्रीन काॅरिडोर, जी-20 रोड व सरोजनीनगर क्षेत्र में यातायात सम्बंधी कार्यों के लिए स्वीकृति दी गई. इसके अलावा मोतीझील, बटलर झील, विराज खण्ड झील व जानकीपुरम के सेक्टर-ई में जलाशय के विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए 26 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए. इसके अलावा विभिन्न चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 6.2 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई. इसमें लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कराए जाएंगे. वहीं, शहर के विभिन्न स्थानों में सड़क निर्माण के लिए 16.52 करोड़ रुपए व नाली के लिए 4 करोड़ रूपये दिए गए.

इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर पार्क, ग्रीन बेल्ट व अयोध्या रोड स्थित शक्ति वन के अवशेष कार्यों के लिए 29 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. साथ में गोमती रिवर फ्रंट पर हाईमास्ट लाइटें व स्प्रिंक्लर लगवाने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई. बैठक में सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, अधिक्षण अभियंता नवनीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details