लखनऊ : माल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चुकंडिया गांव में शराबी युवक की हैवानियत सामने आई है. शराब के नशे में धुत युवक ने पहले अपनी वृद्ध मां से मारपीट की. इस दौरान छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके ऊपर खौलता पानी उड़ेल दिया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चुकंडिया गांव निवासी राजकुमार के मुताबिक उनका बड़ा भाई अवधेश आए दिन शराब पीकर मां फूलमती और बहन से गाली-गलौज करता है. उनकी पिटाई करता है. बीते गुरुवार को अवधेश नशे में घर पहुंचा था और मां से मार पीट कर रहा था. चीख-पुकार सुनकर मैंने (राजकुमार) बीच-बचाव का प्रयास किया तो अवधेश ने चावल का खौलता पानी मेरे ऊपर डाल दिया. साथ ही मारपीट भी की.
माल थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक भाई राजकुमार की शिकायत पर आरोपी अवधेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. अवधेश पर नशे में मां, बहन और भाई से मारपीट का आरोप है. आरोपी ने छोटे भाई पर खौलते हुए चावल का पानी भी उड़ेला है.