उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवानियत; मां-बहन को पीटने से रोकने पर युवक ने छोटे भाई पर उड़ेल दिया उबलता पानी, FIR

Attack on Younger Brother : माल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चुकंडिया गांव का मामला. पुलिस कर रही आरोपी की तलाश.

नशेड़ी ने छोटे भाई पर उडेला खौलता पानी.
नशेड़ी ने छोटे भाई पर उडेला खौलता पानी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊ : माल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चुकंडिया गांव में शराबी युवक की हैवानियत सामने आई है. शराब के नशे में धुत युवक ने पहले अपनी वृद्ध मां से मारपीट की. इस दौरान छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके ऊपर खौलता पानी उड़ेल दिया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.



लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चुकंडिया गांव निवासी राजकुमार के मुताबिक उनका बड़ा भाई अवधेश आए दिन शराब पीकर मां फूलमती और बहन से गाली-गलौज करता है. उनकी पिटाई करता है. बीते गुरुवार को अवधेश नशे में घर पहुंचा था और मां से मार पीट कर रहा था. चीख-पुकार सुनकर मैंने (राजकुमार) बीच-बचाव का प्रयास किया तो अवधेश ने चावल का खौलता पानी मेरे ऊपर डाल दिया. साथ ही मारपीट भी की.

माल थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक भाई राजकुमार की शिकायत पर आरोपी अवधेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. अवधेश पर नशे में मां, बहन और भाई से मारपीट का आरोप है. आरोपी ने छोटे भाई पर खौलते हुए चावल का पानी भी उड़ेला है.

शराब पीकर कारीगरों ने किया उत्पात, पांच साल की बच्ची पर डाला खौलता पानी

बदायूं : उघैती थाना क्षेत्र के करियामई गांव में शादी समारोह के दौरान शराब पीकर हलवाइयों ने जमकर उत्पात मचाया. कहासुनी होने पर एक कारीगर ने खौलता पानी 5 साल की मासूम के ऊपर फेंक दिया. इससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई. बताया गया कि करियामई गांव में उमेश के घर पर रविवार को शादी समारोह था. खाना बनाने में हलवाई लगे हुए थे. खाने में नमक को लेकर कहासुनी हो गई. झगड़ा होने लगा. इसी दौरान कारीगर ने खौलता पानी बिना देखे फेंक दिया. यह पानी पांच साल की संध्या पर पड़ा. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. आनन फानन परिजन संध्या को अस्पताल ले गए. संध्या के पिता ने हलवाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

यह भी पढ़ें : देवभूमि में हैवानियत! गर्म तवे से चमड़ी उधेड़ी, खौलता पानी डाला, 15 दिन भूखा रखा

यह भी पढ़ें : Bihar News : 'मेरा पति मुझसे गंदा काम करवाता था.. हर रोज होटल भेजकर 5000 रुपए मांगता था'.. इंकार किया तो खौलता पानी फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details