उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अब 3 घंटे तक के लिए किराए पर ले जाइए सरकारी बस; जानिए- नियम-शर्तें और कितना करना होगा भुगतान - lucknow city news - LUCKNOW CITY NEWS

लखनऊ में सरकारी इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसों को अब घंटे के हिसाब से किराए पर लिया जा सकता है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

lucknow city transport services provide electric and cng buses on rent
लखनऊ में अब किराए पर पूरी बस लीजिए. (photo credit: etv bharat archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 11:46 AM IST

लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की सोमवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई निदेशक मण्डल की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. इनमें सबसे खास अनुमोदन जिस प्रस्ताव पर हुआ वह लखनऊ सिटी में संचालित इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को चार्टर बसों के रूप में चलाना शामिल है. यानी अब इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को किराए पर लिया जा सकेगा वह भी घंटों के हिसाब से. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से घंटे के अनुसार चार्टर बस बुकिंग के लिए रेट भी तय कर दिए गए हैं.


अभी तक कितना था किराया: इलेक्ट्रिक मिडी बस 12 घंटे के लिए बुक होती है तो उसके लिए 14000 रुपए स्पेशल चार्टरा की दर तय की गई है, जीएसटी अलग से देय है. 24 घंटे के लिए इलेक्ट्रिक मिडी बस 28,000 रुपए में बुक होती है. इसी तरह सीएनजी बसों में टाटा 38 सीटर बस छह घंटे के लिए 9,912 रुपए, 12 घंटे के लिए 19,824 और 24 घंटे के लिए 29,648 रुपए में बुक होती है, जबकि स्वराज माजदा 38 सीटर बस छह घंटे के लिए 7080 रुपए, 12 घंटे के लिए 14,160 रुपए और 24 घंटे के लिए 28,320 रुपए में बुक होती है. इसमें जीएसटी शामिल रहती है. अभी तक 12 घंटे से नीचे इलेक्ट्रिक मिडी बस बुक नहीं होती थी लेकिन अब तीन, घंटे छह घंटे 12 घंटे और 24 घंटे के लिए इलेक्ट्रिक मिडी बस भी बुक होगी. निदेशक मंडल की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई.

अब कितने में बुक करा सकेंगेः क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र और निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय की तरफ से लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड से तीन-तीन घंटे के लिए बसें बुक कराने की डिमांड की गई थी. निदेशक मंडल ने इस मांग को सही मानते हुए इस पर मुहर लगा दी. अब इलेक्ट्रिक मिडी बसों को स्पेशल चार्ट के रूप में बुक किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक मिडी बस 28 सीटर को तीन घंटे के लिए बुक करने पर 3500, छह घंटे के लिए 7000, 12 घंटे के लिए 14000 और 24 घंटे के लिए 28000 रुपए का भुगतान करना होगा. इसमें जीएसटी शामिल नहीं है. जीएसटी अलग से देय होगी.


सीएनजी का किराया ये रहाः इसी तरह सीएनजी बसों के लिए भी दरें निर्धारित की गई हैं. टाटा 38 सीटर बस तीन घंटे के लिए 4,956 रुपए, छह घंटे के लिए 9,912 रुपए,.12 घंटे के लिए 19,824 और 24 घंटे के लिए 39,648 का भुगतान करना होगा. 28 सीटर स्वराज मजदा बस बुक करने पर तीन घंटे के लिए 3,540 रुपए, छह घंटे के लिए 7080 रुपए, 12 घंटे के लिए 14,160 और 24 घंटे के लिए 28300 रुपए देने होंगे. जीएसटी इसी भुगतान में शामिल होगी. यह भी तय हुआ है अगर किसी विभाग की तरफ से तीन घंटे के अलावा चार घंटे के लिए वाहन की मांग की जाती है तो समानुपातिक रूप से प्रति घंटे के अनुसार दरों की गणना कर बिल भुगतान का विकल्प रखा गया है. तीन-तीन घंटे के अंतर पर बसों की बुकिंग बांटी गई है.

  • इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
  • गोमती नगर डिपो को गोमती नगर से पी-4 पार्किंग में शिफ्ट किये जाने और अस्थाई बस डिपो के निर्माण व विद्युत कनेक्शन आदि का अनुमोदन प्रदान किया गया.
  • डिपो में उपलब्ध सामग्री व निष्प्रयोज्य बसों को शीघ्र नीलाम किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया.
  • अनुबन्ध के आधार पर आबद्ध की गई इलेक्ट्रिक बसों की दरों में अनुबन्ध के अनुसार संशोधन किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया.
  • आफरोड बसों को शीघ्र ऑनरोड किये जाने के लिए आवश्यक स्पेयर पार्टस की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश मण्डलायुक्त ने दिए.
  • इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों को चार्टर बसों के रूप में उपलब्ध कराये जाने के लिए दरों को घण्टों के आधार पर निर्धारित किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया.



    क्या कहते हैं सिटी बस एमडीःलखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि तीन घंटे के लिए भी अब इलेक्ट्रिक मिडी बस और सीएनजी बस बुक कराई जा सकेगी. इससे सिटी बसों की बुकिंग बढ़ जाएगी. पहले छह घंटे के लिए इलेक्ट्रिक बस बुक नहीं होती थी, लेकिन अब तीन घंटे के लिए भी इलेक्ट्रिक बस की बुकिंग की जा सकेगी. इससे लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की आय में बढ़ोतरी होगी.




    बैठक मे मण्डलायुक्त रौशन जैकब के अलावा जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, निदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस कमिश्नर, प्रबन्ध निदेशक, एलसीटीएसएल, मुख्य वित्त अधिकारी, मुख्य संचालन अधिकारी उपस्थिति रहे.

Last Updated : Oct 1, 2024, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details