लखनऊ/हाथरस:पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में पेपर लीक के बाद योगी सरकार की जबरदस्त किरकिरी हुई थी. इसके बाद सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए नकल माफिया को गिरफ्तार किया था. दूसरी बार लिखित परीक्षा के दौरान सख्ती की गई, जिससे परीक्षा बिना किसी व्यवधान के निपट गई. अब इसी परीक्षा का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन/फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में चल रहा है.
इसी दौरान एक युवक डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट लेकर वेरीफिकेशन कराने पहुंचा था. डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन में लगे दारोगा सुरेश चन्द्र आजाद ने अभ्यर्थी द्वारा दिखाई गई फर्जी इंटर की मार्कशीट को पकड़ लिया. दारोगा सुरेश चन्द्र की तहरीर पर महानगर पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया.
मूल रूप से उन्नाव जिले के बांगरमऊ स्थित न्यू कटरा का रहने वाले हर्षित मिश्रा ने सिपाही भर्ती के लिए फार्म भरा था. प्रारंभिक परीक्षा पास करके डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन/फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचा था. वहां पर उसने अपने डाक्यूमेंट जांच कर रहे अधिकारियों को दिये. जांच के दौरान इंटर की मार्कशीट संदिग्ध लगने पर सघनता से जांच की गई.
पाया गया कि आवेदन करते समय जो मार्कशीट लगाई गई थी और अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत मूल मार्कशीट में काफी अंतर था. इसके आधार पर ड्यूटी में तैनात दारोगा सुरेश चन्द्र आजाद ने महानगर पुलिस में तहरीर देकर हर्षित मिश्रा के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई. महानगर पुलिस ने आरोपी हर्षित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया.