उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी मार्कशीट लगाने वाला अभ्यर्थी लखनऊ में गिरफ्तार - POLICE RECRUITMENT PAPER LEAK

लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थी की इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट सामने आई. दारोगा ने महानगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी.

पुलिस की गिरफ्त में जालसाज अभ्यर्थी.
पुलिस की गिरफ्त में जालसाज अभ्यर्थी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 19 hours ago

Updated : 18 hours ago

लखनऊ/हाथरस:पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में पेपर लीक के बाद योगी सरकार की जबरदस्त किरकिरी हुई थी. इसके बाद सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए नकल माफिया को गिरफ्तार किया था. दूसरी बार लिखित परीक्षा के दौरान सख्ती की गई, जिससे परीक्षा बिना किसी व्यवधान के निपट गई. अब इसी परीक्षा का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन/फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में चल रहा है.

इसी दौरान एक युवक डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट लेकर वेरीफिकेशन कराने पहुंचा था. डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन में लगे दारोगा सुरेश चन्द्र आजाद ने अभ्यर्थी द्वारा दिखाई गई फर्जी इंटर की मार्कशीट को पकड़ लिया. दारोगा सुरेश चन्द्र की तहरीर पर महानगर पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया.


मूल रूप से उन्नाव जिले के बांगरमऊ स्थित न्यू कटरा का रहने वाले हर्षित मिश्रा ने सिपाही भर्ती के लिए फार्म भरा था. प्रारंभिक परीक्षा पास करके डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन/फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचा था. वहां पर उसने अपने डाक्यूमेंट जांच कर रहे अधिकारियों को दिये. जांच के दौरान इंटर की मार्कशीट संदिग्ध लगने पर सघनता से जांच की गई.

पाया गया कि आवेदन करते समय जो मार्कशीट लगाई गई थी और अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत मूल मार्कशीट में काफी अंतर था. इसके आधार पर ड्यूटी में तैनात दारोगा सुरेश चन्द्र आजाद ने महानगर पुलिस में तहरीर देकर हर्षित मिश्रा के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई. महानगर पुलिस ने आरोपी हर्षित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया.

महानगर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में तैनात दारोगा सुरेश चन्द्र आजाद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अभ्यर्थी से पूछताछ की जा रही है.

हाथरस में दस्तावेज सत्यापन के दौरान फर्जी निकला अभ्यर्थी:हाथरस पुलिस लाइन में चल रही पुलिस की शारीरिक दक्षता एवं अभिलेख संवीक्षा के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है. सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि अभ्यर्थी विशाल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी गोविंदपुर फागोई थाना लोधा जिला अलीगढ़ पकड़ा गया है. उसके बायोमेट्रिक, ई-केवाईसी और फोटो तीनों माध्यम से परीक्षा केंद्र व शारीरिक परीक्षा दक्षता एवं दस्तावेज सत्यापन के दौरान पर मिसमैच मिले. इस अभ्यर्थी के खिलाफ थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती 2024; एसटीएफ ने दो और किए गिरफ्तार, परीक्षा से पहले ही दोनों के पास आ गया था पेपर - पुलिस भर्ती एसटीएफ दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : 'पेपर लीक करने वाले न घर के रहेंगे, ना घाट के, कार्रवाई बनेगी नजीर,' सीएम योगी की कड़ी चेतावनी - सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

Last Updated : 18 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details