सागर: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने की दिशा में एक नई क्रांतिकारी योजना कुछ ही सालों में आकार लेने वाली है. दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को तीन अलग-अलग फोर-सिक्स लेन हाईवे के जरिए जोड़ने का काम चल रहा है. दोनों राज्यों की राजधानी को जोड़ने के लिए कानपुर-कबरई हाईवे, कबरई-सागर हाईवे और सागर-भोपाल हाईवे तीन हिस्सों में बनाया जा रहा है. दोनों राजधानियों के जुड़ने से औद्योगिक विकास के साथ पर्यटन और खनन व्यवसाय विकास की नई इबारत लिखेगा. फिलहाल इन दोनों राजधानी के बीच की दूरी करीब 600 किमी है, लेकिन रोड कनेक्टिविटी बेहतर ना होने के कारण आवागमन काफी कम है. फिलहाल, भोपाल से लखनऊ पहुंचने में 15 घंटे तक समय लग जाता है, लेकिन इस योजना के पूरी होते ही ज्यादा से ज्यादा 8 घंटे में सफर तय हो सकेगा.
11 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च में जुड़ेंगी दोनों राजधानियां
देश के दो बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की राजधानी को जोड़ने के लिए जो अलग-अलग तीन सड़कों के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इनकी लागत 11 हजार 300 करोड़ के लगभग है. हालांकि, तीनों रोड प्रोजेक्ट का अलग-अलग स्तर पर निर्माण हो रहा है. खास बात ये है कि दोनों राजधानियों को जोड़ने में बुंदेलखंड सेतु का काम करेगा. इन प्रोजेक्ट के पूरे होने पर दोनों राजधानियों के बीच सफर सुगम और सरल हो जाएगा.
कानपुर-कबरई मार्ग
कानपुर-कबरई मार्ग यूपी की राजधानी लखनऊ को मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड से जोड़ने का काम करेगा. भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने इस हाईवे के लिए एनओसी जारी कर दी है. इसकी लंबाई करीब 112 किलोमीटर होगी और यमुना एक्सप्रेस वे की तर्ज पर इसका निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. ये हाईवे कानपुर शहर, कानपुर देहात, हमीरपुर और महोबा से जुड़ जाएगा. लखनऊ कानपुर हमीरपुर महोबा होते हुए एमपी के बुंदेलखंड के छतरपुर तक जाएगा.
कबरई से सागर फोर टू सिक्स लेन हाईवे
यूपी और एमपी को जोड़ने कबरई-सागर फोर टू सिक्स लेन का काम पिछले करीब 5 साल से चल रहा है. 223 किलोमीटर के फोर टू सिक्स लेन हाईवे की 2026 में तैयार हो जाने की संभावना है. खास बात ये है कि फिलहाल ये हाईवे सिर्फ टू लेन है. इस परियोजना का जमीन अधिग्रहण का काम एक तरह से पूरा हो गया है. ये फोरलेन सागर से निकलकर बंडा, दलपततुर, शाहगढ़, बडा मलहरा, गुलगंज, छतरपुर, गढ़ी मलहरा, श्रीनगर और महोबा तक बनाया जा रहा है.