लखनऊ : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर साझा की हैं.
अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा "कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से समाज को सही दिशा देने की क्षमता रखता है. इसके लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना सत्ता का कर्तव्य होता है."
इस पोस्ट के बाद खेसारी लाल यादव ने अभी तक इसे री-शेयर नहीं किया है और न ही कोई प्रतिक्रिया दी है. इसके पहले खेसारी लाल यादव ने जुलाई 2024 में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा था कि "यह सुखद भेंट हमेशा जहन में रहेगा भइया. यह मुलाकात एक कलाकार और नेता की नहीं, बल्कि दो भाइयों की थी.
ऐसा मैंने आज महसूस किया. इतने व्यस्तता में भी मुझे समय देने और एक बड़े भाई के समान दुलार करने के लिए दिल से प्रणाम व धन्यवाद भइया. मेरी बस यही प्रार्थना है कि आपको मिला यह जनाधार ऐसे ही बरकरार रहे और कलाकारों के प्रति जो स्नेह व सम्मान आपके दिल में है. उसके लिए भी मैं हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं अखिलेश भईया."
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उत्तर प्रदेश में भी 2027 में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे माहौल में खेसारी लाल का अखिलेश यादव से मिलना काफी दिलचस्प है. हालांकि, खेसारी लाल यादव ने अभी तक अपनी राजनीतिक पारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अखिलेश यादव के साथ अपनी मुलाकात को सार्वजनिक किया और उनकी तारीफ की. उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भविष्य में राजनीति में कदम रख सकते हैं. फिलहाल,
यह भी पढ़ें : भोजपुरी अभिनेता से बने नेताओं से नाराज दिखे खेसारी लाल यादव, कहा-भोजपुरी सिनेमा पर नहीं दे रहे ध्यान - भोजपुरी सिनेमा की खबरें
यह भी पढ़ें : Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव स्टारर 'संघर्ष-2' सिनेमा घरों में रिलीज, जानिए क्यों इसे देखें - वाराणसी में संघर्ष फिल्म का प्रमोशन